*प्रशासनिक कुख्यात रानू, सौम्या, समीर तो है छोटी मछली कई अरबपति अधिकारियों को जेल में डालना है जरूरी। राज्य के एक डीएसपी का शहर में है अरबों की संपत्ति। रिटायर्ड डीएफओ, नगर निगम की इंजीनियर, सिंचाई अमले से जुड़े चार अधिकारी, पूर्व आबकारी आयुक्त नीतू नथानी कंट्रोलर ऑफ़ फ़ूड की है अरबों की संपत्ति : तपन गोस्वामी [ Editor in Chief]*
बिलासपुर (09 जुलाई 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] हिंदुस्तान के प्रायः सभी मीडिया प्लेटफॉर्म में छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित शराब घोटाला, कोयला घोटाला छाया हुआ है। छत्तीसगढ़ के गरीब जनता की खून चूस कर राज्य को कलंकित करने वाले पूर्व आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई, राज्य प्रशासन सेवा के बर्खास्त बदनाम अधिकारी सौम्या चौरसिया एवं कुछ अन्य अधिकारी राज्य के स्टैंडर्ड दलाल सूर्यकांत तिवारी, ढेवर एंड कंपनी से मिलकर कई अरब रुपए के दलाली का ऐसा ताना-बाना बुना के राज्य के खजाने पर खतरा मंडराने लगा। और पूरे हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ के कुछ धोखेबाज प्रशासनिक अधिकारियों के कारण छवि खराब हुई। वर्तमान में कई धोखेबाज अधिकारी एवं दलालों की टोली सेंट्रल जेल रायपुर में बंद है। सेंट्रल जेल रायपुर के गंभीर आपराधिक प्रकरण में सजायाप्ता कैदियों का कहना है कि हम आपस में लड़े, हत्या किए, जेल आए , ट्रायल चली और सजा हुई। हमने जरूर सामाजिक माहौल बिगाड़ा परंतु आज हमारे साथ जेल में बंद रानू साहू, समीर बिश्नोई, सौम्या चौरसिया और अन्य पूर्व अधिकारियों से हम अच्छे हैं। हमने न तो राज्य को धोखा दिया और नहीं राज्य की गरीब जनता के मेहनत की कमाई पर डाका डाला और न ही पैसों के लिए अपना ईमान बेचा। इनसे तो हम कैदी भाई ही अच्छे है। यह सब कुख्यात पूर्व अधिकारी जेल परिसर में सुबह शाम घूमते हैं तो हमें इन्हें देखकर घृणा होती है। खैर यह तो रही जेल का वृतांत। पर हम आपको बता रहे हैं बिलासपुर शहर में एक डीएसपी की कई करोड़ की संपत्ति है जिसमें एक शॉपिंग कांप्लेक्स भी शामिल है। बिलासपुर में पूर्व पदस्थ दारू की रानी नीतू नथानी की भी शहर में कई करोड़ की संपत्ति है। नगर निगम बिलासपुर में कार्यरत एक इंजीनियर की शहर एवं शहर से लगे क्षेत्र में कई करोड़ की संपत्ति है। बिलासपुर जंगल विभाग में काफी लंबे समय से पदस्थ डीएफओ एवं सीसीएफ पद से रिटायर्ड हुए एक अधिकारी की भी शहर में करीब 500 करोड़ की संपत्ति है। इसी तरह सिंचाई अमले से जुड़े चार अधिकारियों के भी बिलासपुर में अकूत संपत्ति है इन अधिकारियों के आवारा किस्म के लड़के शहर के विभिन्न चौक चौराहों में अपने बाप द्वारा भ्रष्टाचार के पैसों से खरीदी गई कीमती कार के साथ खड़े होकर अपनी हैसियत बताने का प्रयास करते हैं। परंतु अब समय आ गया है और राजनीतिक दृढ़ता के साथ राज्य के इन भ्रष्ट एवं कुख्यात अधिकारियों को पड़कर जेल पहुंचाने की जरूरत है। ताकि प्रशासनिक स्वच्छता कायम रहने के साथ ही राज्य प्रगति की ओर लगातार अग्रसर होते रहे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )