*तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारो के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन। तहसीलदार अतुल वैष्णव सात राजस्व निरीक्षको पर करेंगे निगरानी: तपन गोस्वामी [ Editor in Chief]*
बिलासपुर (07 अगस्त 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा ] जिला मुख्यालय की तहसील बिलासपुर में पदस्थ तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के बीच दायित्व में नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा इस संबंध में आज आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार अतुल वैष्णव को राजस्व निरीक्षक मंडल सरकंडा, कोनी के पटवारी हल्का मटियारी, मदनपुर, परसदा , भरारी, गतौरी एवं सेंदरी का प्रभार सोपा गया है। अतिरिक्त तहसीलदार मुकेश देवांगन को राजस्व निरीक्षक मंडल मोपका, जूना बिलासपुर के पटवारी हल्का जूना बिलासपुर, उर्तुम, चांटीडीह, तालापारा, बिजौर , एवं मोपका। अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सिद्धि गवेल को रानी मंडल जूना बिलासपुर, कोनी सरकंडा के पटवारी हल्का बिरकोना, बहतराई, कुदुदंड, जरहभाटा ,कोनी एवं लिंगियाडीह का प्रभार। अतिरिक्त तहसीलदार गरिमा ठाकुर को राजस्व निरीक्षक मंडल कोनी, सिरगट्टी के पटवारी हल्का नंबर सिरगिटी , सेमरताल, बन्नकडीह, खैरा, पेंडरवाह एवं तिफरा का प्रभार सोपा गया है। नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा को राजस्व निरीक्षक मंडल सिरगिट्टी, सरकंडा के पटवारी हल्का देवरी खुर्द, लोफंदी, मंगला एवं सरकंडा तथा नायब तहसीलदार राहुल शर्मा को राजस्व निरीक्षक मंडल तोरवा, खतराई, महमद एवं मानिकपुर की जिम्मेदारी सौंप गई। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)