Recent Posts

*सन 2008 बैच के वरिष्ठ आईएएस महादेव कांवरे ने आज बिलासपुर कमिश्नर का कार्यभार संभाला। श्री कावरे रायपुर के साथ साथ बिलासपुर के भी कमिश्नर होंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने गुलदस्ते से श्री कावरे का स्वागत किया। नए कमिश्नर ने पेंडेंसी सहित कार्यालय के कामकाज की जानकारी ली : तपन गोस्वामी [Editer In Chief]*

1 min read

बिलासपुर (30 अगस्त 2024) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] बिलासपुर के नए कमिश्नर महादेव कामरे ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे वर्ष 2008 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी है। राज्य शासन ने श्री कामरे को रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर संभाग के कमिश्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। कारभार ग्रहण करने के बाद नए कमिश्नर ने कार्यालय का निरीक्षण किया नए कमिश्नर ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में पहुंच कर कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं अपने कामकाज की जानकारी ली। उन्होंने सभी कर्मचारियों को टेबल पर नाम पट्टिका रखने के निर्देश दिए ताकि काम के सिलसिले में आने वाले लोग आसानी से उन्हें पहचान सके। उन्होंने कोर्ट के सभी प्रकरणों को ऑनलाइन करने को कहा। एन आई सी के सहयोग से इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। नए कमिश्नर ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों, शिकायत एवं उनकी जांच सहित राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कबाड़ सामग्रीयो के नियमानुसार निष्पादन करने को कहा है। उन्होंने संभाग स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर संचालित योजनाएं और कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। इसके पहले श्री कामरे कार्यालय पहुंचने पर कलेक्टर अवनीश शरण, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ राम प्रसाद चौहान, उपयुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेटकर नए कमिश्नर का स्वागत किया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *