Recent Posts

*सिरगिट्टी में घटित डेढ़ करोड़ के रहस्यमय चोरी का जबरदस्त खुलासा। चोरी का मास्टरमाइंड महिला सिंधु वैष्णव एवं रानी बैरागी गिरफ्तार। दोनों बने थे खुफिया पुलिस के फर्जी अधिकारी। सभी पुरुष आरोपी फरार : तपन गोस्वामी [ Editer in Chief]*

1 min read

बिलासपुर (21 अगस्त 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] 14 अगस्त को सिरगिट्टी काली मंदिर निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा ने थाना सिरगिट्टी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट कुछ अजीब किस्म का था। उन्होंने पुलिस से कहा कि वह किसी काम से राजनांदगांव गए हुए थे और वहां से 13 अगस्त रात्रि 9:00 बजे के करीब वापस आए। वापस आने पर पता चला कि इसी दिन दोपहर करीब 12:00 बजे चार पुरुष एवं दो महिला उनके घर में प्रवेश किया वे सभी अपने आप को खुफिया पुलिस का स्टाफ बता रहे थे। और सबके गले में आई डी लटक रही थी। घर में प्रवेश करते ही वे सभी को अपने रेंज में लेकर धमकाया कि सब यही खड़े रहो तुम्हारे घर में खुफिया पुलिस की रेड पड़ी है। और वे सभी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर में कुछ दिन पहले सकरी निवासी विधा प्रकाश पांडे द्वारा रखवाए गए गए एक संदूक की तलाश करने लगे। उसे संदूक में श्री पांडे ने जमीन के कुछ कागजात और एक बड़ी रकम रखकर सिरगिट्टी के श्री मिश्रा के घर रखवाई थी। जिसे कथित खुफिया पुलिस स्टाफ ने खोज लिया। और उसे लेकर चंपत हो गए। उनके चले जाने के बाद कृष्ण कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी वास्तविक संदूक के मालिक विधा प्रकाश पांडे को दी। वहां से जो जानकारी आई उसे सुनकर कृष्ण कुमार मिश्रा के होश उड़ गए। श्री पांडे ने बताया कि जिस संदूक को अपने आप को खुफिया पुलिस के स्टाफ कहने वाले ले उड़े उसमें डेढ़ करोड़ नगद और शहर के कुछ वेश कीमती जमीन के कागजात थे। घटना की जानकारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने थाना सिरगिट्टी के टी आई विजय चौधरी को दी। टी आई को यह जानकारी कुछ अजीब सा लगा। उन्होंने तुरंत एसपी राजनेश सिंह को यह जानकारी दी। तुरंत ही पुलिस एवं एसीसीयू स्टाफ सक्रिय हुए। घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाले गए। फुटेज में आई इमेज एवं शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार मिश्रा की बातें मैच हो गई। फुटेज में फर्जी खुफिया पुलिस के इमेज एवं फोर व्हीलर की डिटेल निकाल कर आ गई। इस बीच एसीसीयू के टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन में एक महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर आई की इस कांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपी बिलासपुर में ही छिपे है। पुलिस का इन्वेस्टिगेशन एकदम परफेक्ट एंगल पर था। और वे कम समय में ही दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया। परंतु इस कांड के सभी आरोपी पुरुष पुलिस की सक्रियता का आभास होने पर फरार हो गए। पकड़े गए दोनों महिला आरोपी सिंधु वैष्णव 25 वर्ष निवासी तिफरा जोन कार्यालय के सामने एवं रानी बैरागी 30 वर्ष निवासी भारतीय नगर गली नंबर 3 पकड़े गए दोनों महिलाओं ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। और इनके फरार होने वाले साथियों की सभी जानकारियां पुलिस को उपलब्ध करा दी है। पकड़े गए दोनों महिलाओं से पुलिस ने 30 लाख रुपए जप्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप ने एक टीम गठित की और इस रहस्यमय चोरी से पर्दा उठाया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *