Recent Posts

[30/08, 18:31] Spy eye Detective: *सन 2008 बैच के वरिष्ठ आईएएस महादेव कांवरे ने आज बिलासपुर कमिश्नर का कार्यभार संभाला। श्री कावरे रायपुर के साथ साथ बिलासपुर के भी कमिश्नर होंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने गुलदस्ते से श्री कावरे का स्वागत किया। नए कमिश्नर ने पेंडेंसी सहित कार्यालय के कामकाज की जानकारी ली : तपन गोस्वामी [Editer In Chief]* [31/08, 11:05] Spy eye Detective: विष्णु भाई नमस्ते मैं जासूसी नजर न्यूज़ से बोल रहा था। वेबसाइट में न्यूज़ तो बन रही है परंतु जब उसे व्हाट्सएप में शेयर करने के लिए ट्रांसफर किया जा रहा है तो फोटोग्राफ्स नहीं आ रहे हैं। थोड़ा चेक कर लेंगे। [31/08, 12:25] Spy eye Detective: *सावधान : 5 लाख का जिओ का इनामी धमाका। मो.न. 7068707841 जिओ कंपनी के नाम से सेव। 5 लाख *सावधान : 5 लाख का जिओ का इनामी धमाका। मो.न. 7068707841 जिओ कंपनी के नाम से सेव। 5 लाख का इनाम का झांसा देकर शहर के उत्तम नगदौने, प्रिया मेहर, तृप्ति खटीक, पी आर प्रसन्ना, सुपर्णा विश्वास, रवि टोप्पो से की लाखों की ठगी। ठगी के शिकारो की लिस्ट हो रही है लंबी : तपन गोस्वामी [Editer In Chief]* इनाम का झांसा देकर शहर के उत्तम नगदौने, प्रिया मेहर, तृप्ति खटीक, पी आर प्रसन्ना, सुपर्णा विश्वास, रवि टोप्पो से की लाखों की ठगी। ठगी के शिकारो की लिस्ट हो रही है लंबी : तपन गोस्वामी [Editer In Chief]*

1 min read

बिलासपुर (31 अगस्त 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] अचानक आपके मोबाइल में जियो कंपनी का मो.न. 7068707841 आए और एक व्यक्ति जो अपने आप को जियो कंपनी का एग्जीक्यूटिव बात कर कहे की आपके जियो नंबर हमारे इनामी सूची में आ गया है और आपको 5 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इतना सुनने के बाद मोबाइल धारक खुश हो जाता है। और इसके बाद जिओ कंपनी का कथित एग्जीक्यूटिव कहता है कि पुरस्कार पाने वाले को क्या-क्या करना है। फोन करने वाला जियो कंपनी का कथित एग्जीक्यूटिव अपने आप को इंदौर ऑफिस का हेड बताता है। और कहता है कि आप अपना आधार कार्ड, बैंक डिटेल तुरंत भेज दे। 2 दिन के अंदर आपका इनाम की राशि आपके खाते में जमा हो जाएगा। इसके बाद वह एग्जीक्यूटिव अपना पांसा फेंकते हुए कहता है कि आपकी नाम की राशि 5 लाख रुपए में इनकम टैक्स कटेगा परंतु इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हमारी सेटिंग है इसलिए सिर्फ 10 हजार रुपए ही लगेगा। इसके बाद जियो कंपनी का वह कथित एग्जीक्यूटिव एक अकाउंट नंबर देता है और कहता है कि इस नंबर पर 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दे। लालच में आकर कई आदमी पैसा ट्रांसफर कर देता है। जो समझदार है वह अच्छी तरह से समझ जाएंगे की यह फ्रॉड है। परंतु जो लालच में फसेंगे वह अपने मेहनत की कमाई गंवा बैठेंगे। इस संबंध में हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो इस फर्जी इनामी जियो में फंसकर धन गवा चुके कुछ पुरुष एवं कुछ महिलाओं की जानकारी प्राप्त की परंतु अब शहर में इनामी धोखाधड़ी के शिकार व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सरकंडा के उत्तम नगदौने, प्रिया मेहर, तृप्ति खटीक, पी आर प्रसन्ना, आरके नगर के सुपर्णा विश्वास, रवि टोप्पो ने इस जियो नंबर के जाल में फंसकर लाखों रुपए गवा चुके हैं। शहर में प्रतिदिन इस तरह की धोखाधड़ी में पुरुष एवं महिला फसते जा रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस धोखाधड़ी के शिकार तो अभी कम रकम में फंसे हैं। परंतु जियो कंपनी के इस कथित ठग के पास इन सब के आधार कार्ड की कॉपी, बैंक डिटेल की जानकारी है। तो आगे जाकर यह सब लाखों की ठगी का पुनः शिकार हो सकते हैं। हमारी टीम के समझाने पर यह सब पुलिस में शिकायत करने का मन बना रहे हैं। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *