*साप्ताहिक जनदर्शन में आज मांग एवं शिकायत संबंधित 66 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर अवनीश शरण ने दूर दराज से आए लोगों के समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास किया : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
1 min readqqबिलासपुर (09 सितंबर 2024)[तपन गोस्वामी द्वारा] कलेक्टर अवनीश शरण ने आज साप्ताहिक जन दर्शन में दूर दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी। कुछ प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर ने मौके पर ही कर दी। अन्य प्रकरणों को उन्होंने टी एल में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। आज मांग एवं शिकायत संबंधित कुल 66 आवेदन जन दर्शन में प्राप्त हुए। आज के साप्ताहिक जन दर्शन में मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत जौंधरा की सरपंच श्रीमती माधुरी सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्राम जोंधरा तक खुंटाघाट का पानी ग्राम जोंधरा तक पहुंचाने का निवेदनकिया। ग्राम पेंड्रीडीह निवासी कुमारी रजनी धृतलहरे ने पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में आवासीय सुविधा दिलाने के लिए निवेदन किया। बेलतरा तहसील के ग्राम पथरापाली निवासी कुमारी सीमा कंवर ने अपने पूर्वजों के समय से शासकीय खेती किसानी की जमीन से बेजा कब्जा हटाने के लिए कलेक्टर से निवेदन किया। कोटा ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बानाबेल स्कूल से सेवानिवृत्त प्रधान पाठक भगवान सिंह पैकरा ने अपनी पारिवारिक समस्याओं को देखते हुए अपने लंबित पेंशन प्रकरण पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी को निराकरण हेतु भेजा गया। ग्राम रामतला निवासी श्रीमती बेलहिन बाई सांवरा ने पिछले तीन-चार महीने से निराश्रित पेंशन की राशि उन्हें नहीं मिल रही है। कलेक्टर ने इस प्रकरण को संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग को भेजा। इसी तरह अन्यप्रकरणों का निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)