*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एस पी कॉन्फ्रेंस का असर दिखने लगा है। एस पी राजनेश सिंह का सुपर एक्शन से तीन दिन के अंदर ही भारी मात्रा में हुई मादक पदार्थों की बरामदगी। एस पी श्री सिंह का कहना है कि जप्ती का एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन के साथ ही होगा सप्लाई करने वालों का फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (16 सितंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कलेक्टर एसपी के कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए गए निर्देशों में कहा गया था कि हर अपराध की जड़ में नशे की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उसके उन्मूलन के लिए मादक पदार्थ एवं अवैध नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के नेतृत्व में सभी प्रकार के मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। नशे के इंजेक्शन, गांजा, अवैध शराब सभी पर चौतरफा प्रहार कर सभी का एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन कर इन अवैध कार्यों में संलिप्त आरोपियों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। थाना तखतपुर में 854 नग नशे के रेक्सोजेनिक इंजेक्शन के एम्पुल जप्त किए गए इसमें तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इसमें पथरिया निवासी महेंद्र सागर को घेरा बंदी कर पकड़ा गया और उनसे काफी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन के एम्पुल जप्त किए गए। इनसे एक स्विफ्ट कार, मोटरसाइकिल भी जप्त हुए। इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 465/2024 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट कायम किया गया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला यह प्रतिबंधित इंजेक्शन किसी महिला ललिता सागर से लाना बताया गया। उक्त महिला की भी गिरफ्तारी हुई। जप्त की गई संपत्तियों की अनुमानित कीमत 12,65,000 आंकी गई। इसी तरह थाना रतनपुर में पुलिस के सरप्राइज चेकिंग में हरियाणा राज्य से पासिंग HR 51 AM 8554 स्विफ्ट कार से 101 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया। इसमें पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेश शर्मा जयपुर नीमका थाना का होना बताया गया। इसके अलावा थाना तोरवा ने 10 किलो गांजा सप्लाई करते पांच आरोपियों को विरासत में लिया गया। थाना चकरभाठा में 2 किलो गांजा जप्त किया गया साथी दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। थाना मस्तूरी में 3 किलो गांजा के साथ ही एक आरोपी को हिरासत में।लिया गया। इसी तरह अवैध शराब के 13 प्रकरणों पर 365 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। 3 दिन में ही आबकारी एक्ट के कल 90 प्रकरण दर्ज हुए। जिसमें थाना पचपेड़ी में तीन आबकारी एक्ट के साथ ही 184 लीटर अवैध शराब जप्त कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया। थाना सीपत में दो प्रकरणों में 110 लीटर अवैध शराब जप्त कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। थाना सिरगिट्टी में दो प्रकरणों में 32 लीटर शराब जप्त कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। थाना कोटा में 22 लीटर शराब जप्त कर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया। थाना मस्तूरी में तीन प्रकरणों में 17 लीटर शराब जप्त कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह उन अपराधियों के साथ ही नशे का व्यापार करने वालो के खिलाफ जबरदस्त प्लानिंग बनाकर उनके आउटपुट इनपुट तोड़ने के साथ ही उनके क्रिमिनल नेटवर्क को ध्वस्त करने की फूल प्रूफ प्लानिंग बन चुके हैं। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )