*सिविल लाइन पुलिस का जबरदस्त जासूसी तंत्र। बैंक एवं एटीएम की डकैती करने की योजना पूरी तरह विफल। जरहभाटा के 6 छठे हुए बदमाश एवं शहर के पांच कुख्यात पकड़े गए। एक कंट्री मेक राउंड पिस्टल, 6 कट्टा, 10 प्री राउंड कारतूस, दो फायर मैगजीन, मारुति वैगन आर कार और घातक हथियार जब्त : तपन गोस्वामी [Editer in Chief]*
बिलासपुर ( 24 अगस्त 2024)[तपन गोस्वामी द्वारा] सिविल लाइन थाने की गिनती सबसे व्यस्ततम थाने के तहत की जाती है। इस थाना क्षेत्र में अनेक वीआईपी का निवास है। इस कारण डे पेट्रोलिंग के साथ ही नाइट पेट्रोलिंग पर भी विशेष नजर रखनी पड़ती है। इन सबके बावजूद अपराध एवं अपराधियों के भंडा फोड़ करने के लिए अपने स्तर पर सिविल लाइन पुलिस ने जो जासूसी तंत्र तैयार किए हैं वह काबिले तारीफ है। चार-चार साल तक गंभीर अपराध करने के बाद से फरार अपराधियों को पकड़ कर जेल की हवा खिलाने में सिविल लाइन पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ी। परंतु आज सिविल लाइन पुलिस ने जो काम किया है उसकी सब जगह प्रशंसा हो रही है। आज यदि सिविल लाइन पुलिस अपने जासूसी तंत्र का इस्तेमाल नहीं करती तो शहर में बैंक लूट, एटीएम लूट के साथ ही हत्या के कई वारदात घटित हो सकते थे। सिविल लाइन पुलिस को अपने खुफिया तंत्र से यह जानकारी मिली कि शहर के जतिया तालाब के पास कुछ संदिग्ध युवक बैठे हैं और उनके पास घातक हथियार होने की संभावना है। सिविल लाइन पुलिस को यह जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत एसपी राजनेश सिंह को यह जानकारी दी , एसपी श्री सिंह ने एडिशनल एस पी सिटी उमेश कश्यप के नेतृत्व में एक टीम का गठन करने का आदेश दिया। और तुरंत ही घेरा बंदी कर संदिग्धों को हिरासत लेने का आदेश दिया। पुलिस टीम बहुत ही सावधानी से जतीया तालाब की घेराबंदी की और सभी संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। किसी को भी वहां से भागने का मौका नहीं मिला। सभी को सिविल लाइन थाने लाया गया। उनसे पूछताछ में बहुत ही बड़ा खुलासा हुआ। सब ने बताया कि वे एक ग्रुप बनाकर एटीएम डकैती, बैंक डकैती एवं शहर में अन्य अपराध करने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए बदमाशों की संख्या 11 है। जिसमें जरहभाटा के छठे हुए बदमाश स्वराज कुर्रे मिनी बस्ती, मनोज कोसले मिनी बस्ती, दिलीप बंजारे मिनी बस्ती, सुभाष कुर्रे मिनी बस्ती जरहभाटा, रितेश जायसवाल कंपनी गार्डन के सामने डबरी पारा, अश्विनी रात्रे जरहाभाटा, विजय तोमर सतना मध्य प्रदेश, पृथ्वी ठाकुर तिफरा बस स्टैंड, एवं सुमित जायसवाल जबरापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इनसे एक नग राउंड देशी पिस्टल, 6 नग सिंगल राउंड देसी कट्टा, दो नग फायर मैगजीन, 10 नग प्री राउंड कारतूस, एक वैगन आर कार, एवं घातक धारदार हथियार बरामद हुए। बदमाशों पर बी एन एस की धारा 310 (4) (5) एवं आर्म्स एक्ट लगाया गया। पूछताछ में शहर में आ रही सिंगल राउंड देसी कट्टे, देसी राउंड पिस्टल के विषय में जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार भोपाल के अवधपुरी में रहने वाले धीरेंद्र सिंह तोमर ही बिलासपुर में इन अवैध हथियारों की सप्लाई करता है। पकड़े गए बदमाशों से आगे और भी पूछताछ की जाएगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)