*शहर में सरकारी एवं नजूल भूमि पर अवैध कब्जाधारियों पर प्रशासनिक प्रहार टीम का गठन। एसडीम जांच टीम का नेतृत्व करेंगे। तेज तर्रार तहसीलदार अतुल वैष्णव सहित अन्य अधिकारियों की जासूसी नजर रहेगी कब्जाधारियों पर : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर 18 सितंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] कलेक्टर अवनीश शरण ने बिलासपुर शहरी क्षेत्र में स्थित शासकीय एवं नजूल भूमि की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। एसडीम बिलासपुर जांच टीम का नेतृत्व करेंगे। उनकी अध्यक्षता में गठित टीम में अलग-अलग क्षेत्र के लिए 9 दल बनाए गए हैं। यह दल विस्तृत रूप से भू अभिलेख की जांच कर 15 अक्टूबर तक रिपोर्ट देंगे। मुख्य रूप से शासकीय भूमि एवं नजूल भूमि का मिशल बंदोबस्त एवं अधिकार अभिलेख से भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इस आधार पर वर्तमान अभिलेख की स्थिति एवं भूमि स्वामी दर्ज होने के कारण सही विवरण देना होगा। जांच टीम अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे एवं भौतिक सत्यापन का कार्य करेगी। कलेक्टर द्वारा गठित टीम में पांच सदस्य होंगे। टीम का नेतृत्व संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी करेंगे। संबंधित क्षेत्र के नगर निगम के जोन अफसर एवं राजस्व निरीक्षक, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उनके सदस्य होंगे। इसमें पहले टीम का नेतृत्व नजूल अधिकारी एस एस दुबे, दूसरी टीम में तहसीलदार अतुल वैष्णव, तीसरी टीम में अतिरिक्त तहसीलदार मुकेश देवांगन, चौथी टीम में अतिरिक्त तहसीलदार गरिमा ठाकुर, पांचवी टीम में अतिरिक्त तहसीलदार सिद्धि गवेल, छठे टीम में नया तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा, सातवें टीम में लाइव तहसीलदार राहुल शर्मा, आठवीं टीम में तहसीलदार सकरी अश्वनी कंवर एवं नवी टीम में नायब तहसीलदार रुचिका अग्रवाल नेतृत्व करेंगी। कलेक्टर ने प्रतिबंध की बावजूद कुछ मामलों में पंजीयन किए जाने की जांच के निर्देश भी दिए है। इस आधार पर ठोस प्रस्ताव बनाकर डिप्टी रजिस्टर के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री की कलेक्टर कान्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के अनुसार टीएल बैठक में आज राजस्व मामले के को लेकर सख्त तेवर दिखाये। कलेक्टर ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)