*छत्तीसगढ़ शासन का आदेश। बिलासपुर चर्च ऑफ क्राइस्ट मिशन इन इंडिया की सभी कार्यकारिणी भंग। एसडीएम प्रशासक के तौर पर नियुक्त। मिशनरी की जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने और खरीदने वाले जाएंगे जेल। पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा की मुश्किलें बढ़ी: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]*
बिलासपुर(20 सितंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] बिलासपुर शहर में मिशनरी की जमीनों का जितना बंदर बांट हुआ है। राज्य में ऐसा कहीं भी नहीं हुआ है। शहर के टूट पूंजीए भी अपने आप को मिशनरी की जमीन के कर्ताधर्ता बता कर उस जमीन का फर्जी कागजात, फर्जी रजिस्ट्री कराकर करोड़ों रुपए में बेच दिया। कई तो मिशनरी की जमीन पर अवैध होटल, पेट्रोल पंप, अवैध भव्य शोरूम, म्यूजिक स्टूडियो, बनाकर व्यापार कर रहे हैं। पिछले शासनकाल में पाली थाना खार के विधायक मोहित राम केरकेट्टा नेहरू नगर बलराम टॉकीज के सामने स्थित क्रिस्चन कब्रिस्तान (ग्रेव्यार्ड) को ही एक पूर्व तहसीलदार एवं एक राजस्व निरीक्षक से साठ गांठ कर इसके फर्जी दस्तावेज बनाकर, फर्जी रजिस्ट्री कराकर औने पौने दाम में खरीद लिया। हायर एडमिनिस्ट्रेशन के नजर में यह बात आई तो क्रिश्चियन कब्रिस्तान का रजिस्ट्री शून्य करते हुए संबंधित सभी व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की अनुशंसा की थी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार में विधायक रहे मोहित केरकेट्टा सारी फर्जी डीलिंग अपने पुत्र के नाम पर की थी। इसकी गूंज बिलासपुर से लेकर रायपुर तक हुई। उस समय मोहित केरकेट्टा अपने विधायकी का पावर दिखाते हुए इनके खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों को एक आईपीएस अधिकारी से डराने धमकाने का भी काम किया। परंतु जब बिलासपुर के पत्रकारों ने मोहित केरकेट्टा की रिंग रोड नंबर 2 बिलासपुर के एक मिशनरी की जमीन पर बना उनका भव्य नर्सिंग होम का मामला खोलने लगे तो वे चुप्पी साध लिए। अब पूरी तरह मिशनरी की जमीनों को मामला राज्य शासन हैंडल कर रही है। शासन इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। इस कारण कलेक्टर अवनीश शरण ने अभिलंब ही एसडीएम को प्रशासक नियुक्त करते हुए इस संस्था में घटित वित्तीय अनियमितता और गबन, शालाओं एवं कर्मचारियों का फंड का दुरुपयोग, भूमि के क्रय विक्रय घोटाला की जांच का अधिकार दिए। अब प्रशासक जरहभाटा के बेसकीमती मिशनरी की जमीनों के खरीद बिक्री की भी जांच करेगी। जिसमें राय साहब बनवारी लाल के पुत्रों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर एश्ले बंगले के खरीदना भी शामिल है।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)