Recent Posts

*सिम्स में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सुपर एक्शन के बाद आज कमिश्नर डॉ कांवरे ने कोटा सामुदायिक केंद्र में औचक निरीक्षण किया। बीएमओ डॉ गुप्ता सहित 7 डॉक्टरों को शो कॉज नोटिस जारी : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]*

1 min read

बिलासपुर (24 सितंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] कमिश्नर डॉ महादेव कांवरे ने आज कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले। यहां तक की बीएमओ डॉक्टर एन गुप्ता भी ड्यूटी से नदारत थे। बीएमओ सहित सात डॉक्टरों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। इन डॉक्टरों को कहा गया है कि 7 दिनों के अंदर शो कॉज नोटिस का जवाब दे। शो कॉज नोटिस की जानकारी सीएमएचओ को भी दी गई है। जिन चिकित्सकों को नोटिस जारी किया गया है। उसमें बीएमओ डॉ ए एन गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डॉ ए साय, डॉ पी जोगी, डॉ आर सैमुअल, डॉ ए झा और डॉ ए पूनिया शामिल है। कमिश्नर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि वर्तमान में कोटा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में डायरिया मलेरिया और डेंगू के सस्पेक्टेड मरीजों की बढ़ती संख्या एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं कोटा के निरीक्षण के दौरान आप अस्पताल के समय में अपने कर्तव्य परउपस्थित नहीं पाए गए। उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर पंजी में भी आपका हस्ताक्षर नहीं पाया गया। साथ ही आपकी अनुपस्थिति के संबंध में स्वास्थ्य केंद्र से कोई यथोचित सूचना भी प्राप्त नहीं हुई। आपकी अनुपस्थिति से मरीजों के सुचारु एवं बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से उन्हें स्वास्थ्यगत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि आपके जो कीआपको दिए गए कर्तव्य के प्रति लापरवाही है। आपका उपरोक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण ) नियम 1965 के नियम3 के विपरीत होने से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दंडनीय है। आप इसका जवाब पांच दिवस के अंदर इस कार्यालय मुख्य अकारी बिलासपुर के माध्यम से प्रस्तुत करें। कमिश्नर के डॉक्टरो के खिलाफ लिए गए एक्शन से स्वास्थ्य विभागमें तहलका मचा हुआ है। डॉक्टर से लेकर सभी कर्मियों को यह समझ में आ गई है की शासन प्रशासन काफी मुस्तैद है। लापरवाही बर्दाश्त नही: (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *