*राजधानी रायपुर में 7 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगा भारतीय सड़क कांग्रेस का अधिवेशन। देश विदेश से आए प्रतिनिधि यहां की वैभव, संस्कृति और विकास से रूबरू होंगे। डिप्टी सीएम अरुण साव तैयारियो की समीक्षा की : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]*
बिलासपुर (16 अक्टूबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] भारतीय सड़क कांग्रेस का 83 वा वार्षिक अधिवेशन 7 नवंबर से 11 नवंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजित होगा। उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने विभागीय सचिव कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता के के पिपरी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी, सड़क परिवहन मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी, रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अविनाश मिश्रा तथा अधिवेशन से संबंधित सभी स्टीयरिंग कमिटी के सदस्यों के साथ रायपुर के पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम एवं साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले इस आयोजन की तैयारी की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने विभागीय अभियंताओं को नवीन अनुसंधानो और नई तकनीको से जोड़ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। डिप्टी सीएम श्री साव ने रायपुर के नवीन विश्राम भवन में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आयोजन की इस तरह की पुख्ता तैयारीया सुनिश्चित करने को कहा है। इसमें शामिल होने वाले देश विदेश के अतिथि छत्तीसगढ़ वैभव से रूबरू हो सके साथ ही वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और यहां के विकास के विभिन्न आयामो को अनुभव कर सके। उन्होंने अधिवेशन में अतिथियों का सत्कार छत्तीसगढ़ के संस्कृति के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा है। उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के बहुआयामी विकास के प्रदर्शन के लिए अधिवेशन स्थल पर पावर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के अग्रणी संस्थाओं एनएमडीसी, एनटीपीसी, भिलाई स्टील प्लांट, छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी तथा विभिन्न विकास निगमों के स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अतिथियों को छत्तीसगढ़ के कला, शिल्प और लोक संस्कृति से अवगत कराने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प , ग्रामोद्योग, पर्यटन, संजीवनी, वन विकास इत्यादि के स्टॉल का भी समुचित समायोजन आयोजन स्थल पर करने को कहा है। डिप्टी सीएम ने युवा अभियंताओं को प्रोत्साहन के लिए अधिवेशन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा राज्य के अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मेधावी छात्रों के लिए विद्यार्थी सदस्यता प्रदान करने के निर्देश बैठक में दिए। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)