*एसईसीएल के सराईपाली ओपन माइंस के टेक्निकल इंस्पेक्टर रूपचंद देवांगन खतरनाक क्रिमिनलों के ट्रायंगल षड्यंत्र में फंस चुके हैं। हो सकती है हत्या? कोयला क्षेत्र के खतरनाक कोल माफिया रोशन सिंह का दावा उनके सर पर है सांसद ज्योत्सना महंत का हाथ । सब एरिया मैनेजर एसएस चौहान एवं टी आई पाली चमन लाल सिंह आरसी देवांगन के हत्या का कर रहे हैं इंतजार : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (24 अक्टूबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] रूपचंद देवांगन एसईसीएल क्षेत्र के सरई पाली ओपन माइंस में बतौर टेक्निकल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। स्थानीय युवा श्री देवांगन एसईसीएल के क्षेत्र में एक ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। परंतु बिहार एवं झारखंड से आए एसईसीएल के भ्रष्ट अधिकारी गण इस स्थानीय योग्य एवं ईमानदार अधिकारी को काम करने नहीं दे रहे हैं। यह भ्रष्ट अधिकारी गण ट्रांसपोर्टरों के नाम से खतरनाक गुंडो को पालकर रखे हैं। और इन गुंडो से खदान क्षेत्र में अपने स्वार्थ के लिए फुल गुंडई करा रहे हैं। इसमें स्थानीय थाना के थाना प्रभारी भी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से एसईसीएल के इन भ्रष्ट अधिकारियों को शह दे रहे हैं। परंतु सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोरबा क्षेत्र के एसईसीएल के अधिकारियों की यह करतूत एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के अधिकारियों को पता भी नहीं है। अधिकारी ऐसा ही एक खतरनाक एवं प्राण घातक खेल कोरबा खदान क्षेत्र के एसईसीएल के ओपन माइंस सरई पाली में खेल रहे है। जिसमें छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवा टेक्निकल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रूपचंद देवांगन की सु नियोजित हत्या की ओरिजिनल स्क्रिप्ट उक्त खदान के सब एरिया मैनेजर एसएस चौहान द्वारा लिखी जा चुकी है। जिसके क्रिएटिव डायरेक्टर एसईसीएल सरई पाली ओपन माइंस के नोडल अधिकारी मारकंडे हैं। इस रियल मर्डर स्टोरी के किरदार भी असली कोल माफिया एवं खतरनाक गुंडे रोशन सिंह ठाकुर, लाल ठाकुर, सौरव श्रीवास, सुरेश पासवान, नितेश राज जैसे छठे हुए बदमाश है। ये मौका खोज रहे हैं और जैसे ही एरिया सब मैनेजर एसएस चौहान इन गुंडो को सिग्नल देंगे कुछ ही घंटे में एसईसीएल सरई पाली ओपन माइंस का युवा टेक्निकल इंस्पेक्टर रूपचंद देवांगन दुर्घटनाग्रस्त होकर कहीं पड़े रहेंगे। इस तरह का अटेम्प्ट इन पर पहले भी हो चुका है जो की ट्रायल था। इस तरह की कई घटनाएं कोरबा, बाकी मोगरा, हसदेव एरिया, सुरा कछार में घटित हो चुकी है। जिसकी की असलियत आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई। घटना की शुरुआत कोयला लोडिंग को लेकर है। कोयला क्षेत्र में अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि के बल पर कोयले की अफरा तफरी करने वाले ट्रांसपोर्टर रोशन सिंह इस क्षेत्र में आतंक के पर्याय बन चुके हैं। रोशन सिंह का कहना है कि कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का हाथ जब तक उनके सर पर है उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। और रोशन का कहना भी शत प्रतिशत सही साबित हो रहा है। घटना घटना की शुरुआत 29 सितंबर 2024 से हुई। इस दिन टेक्निकल इंस्पेक्टर रूपचंद देवांगन सरई पाली ओपन माइंस के स्टॉक क्रमांक 4 एवं 1में चल रहे कोल ट्रांसपोर्टेशन चेक करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि स्टॉक क्रमांक 4 से ट्रक क्रमांक : CG 04HV 9675 आर ओ एम (0 100 mm) कोल लोड करने के बजाए स्टीम कोल (हाई ग्रेड) उक्त ट्रक में लोड करने लोडिंग प्वाइंट पर पहुंचे। जो की एसईसीएल के कोल विक्रय पॉलिसी के खिलाफ है। और इसका विरोध वहां पर पदस्थ टेक्निकल इंस्पेक्टर रूपचंद देवांगन ने किया। और इसकी सूचना अपने अधिकारियों को भी दी। परंतु अधिकारी गण अपने अधिकारी का साथ देने के बजाय कोल माफिया के संरक्षक बनकर उनके साथ आ खड़े हुए। और इन्हें भ्रष्ट अधिकारियों के छत्रछाया में पल रहे कुख्यात कोल माफिया रोशन सिंह ने ही अपने ट्रको में यह कीमती कोयले भरने का दुःसाहस किया। परंतु यह घोर विडंबना की बात है कि एसईसीएल के इन भ्रष्ट अधिकारियों के इशारे पर रोशन सिंह एवं उसकेपालतू गुंडे अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहने वाले टेक्निकल इंस्पेक्टर रूपचंद देवांगन के ऊपर क्रिमिनल अटैक कर दी और जल्द ही उनकी हत्या करने की धमकी भी दे डाली। यह सबखतरनाक खेल सब एरिया मैनेजर एसएस चौहान एवं थाना प्रभारी पाली चमन लाल सिंह के संरक्षण में हो रही है। इन सब की शिकायत श्री देवांगन अपने डिपार्टमेंट में करने के साथ ही पुलिस थाना पाली में भी की थी । परंतु थाने का रवैया भी अजीबोगरीब है। जिस मकान में पाली थाना प्रभारी रहते हैं वहां हमेशा कोल माफियायो का जमघट लगा रहता है। इस घटना के बाद कोल माफिया रोशन सिंह ठाकुर, लाल ठाकुर, सौरभ, सूरज पासवान, नितेश राज ने टैक्टिकल इंस्पेक्टर श्री देवांगन का अपहरण कर गाड़ी में बैठाकर पाली थाना ले गए एवं बलपूर्वक रिपोर्ट वापस करवाई। मामला काफी बिगड़ चुका है। एसईसीएल मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी को इस संबंध में जांच करने की आवश्यकता है। और पाली थाना प्रभारी अपने कर्तव्यों को समझ कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें एवं कोयला क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए। टेक्निकल इंस्पेक्टर श्री देवांगन एवं उनके परिवार के जान मॉल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास करें। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)