*आतंक एवं भय के साए में जी रहे हैं मोपका के जे सी बनर्जी का परिवार। महाराष्ट्र के गडचिरोली निवासी जगदीश माखीजा का दावा है की मोपका के बनर्जी निवास में होगा भयानक नक्सली एक्शन। रात के अंधेरे में ताला तोड़कर कब्जे के प्रयास। एस पी के पास शिकायत: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (1 नवंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] मोपका का जे सी बनर्जी जिन्होंने शहर में सबसे पहले कॉलोनी निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी। शहर के पुराने एवं अनुभवी व्यक्तियों का कहना है कि राजकिशोर नगर, देवरी खुर्द, अशोक नगर, यदुनंदन नगर को विकसित कर एक सुंदर आवासीय कॉलोनी का स्वरूप देने वाले स्व रामबाबू सोनथलिया से जे सी बनर्जी के आत्मीय संबंध थे। और दोनों ने मिलकर कई आवासीय कॉलोनीयो को मूर्त रूप देने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी तरह सरकारी कर्मचारियों के आवास समस्या को सुलझाने के लिए जे सी बनर्जी ने एक रचनात्मक कदम उठाते हुए शासकीय कर्मी गृह निर्माण मंडल का गठन किया था। और यह जो जमीन शासकीय कोमियो को उपलब्ध करवाते थे वह पूरी तरह आवासीय होने के साथ ही सक्षम दस्तावेज के साथ सस्ते दर पर थे। परंतु बाद में इसी सरकारी गृह निर्माण समिति में कुछ आसामाजिक तत्व एवं धोखेबाज व्यक्तियों की एंट्री हुई। इन व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैधानिक गतिविधियों के कारण सरकारी गृह निर्माण समिति संदेह एवं विवादों में आ गए। वर्तमान में जे सी बनर्जी बढ़ते उम्र एवं गिरते स्वास्थ्य के कारण चलने फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है। उनकी पत्नी श्रीमती माया बनर्जी की भी काफी उम्र हो चुकी है और वे भी चलने फिरने में पूरी तरह से लाचार है। और इन्हीं सब कारणों से बिलासपुर के कुछ भूमाफिया जो की गडचिरोली महाराष्ट्र में रहने वाले अपने भू माफिया रिश्तेदार जगदीश मखीजा का हेल्प लेकर जे सी बनर्जी के मकान एवं खाली पड़े जमीन का फर्जी दस्तावेज एवं रकम का फर्जी ट्रांजैक्शन दिखाकर इस बेस कीमती जमीन पर कब्जा करने के प्लानिंग कर रहे हैं। जगदीश माखीजा जो की महाराष्ट्र के घोर नक्सली क्षेत्र गडचिरोली में रहते हैं बिलासपुर में आकर जे सी बनर्जी के घर पहुंच कर उनकी पत्नी श्रीमती माया बनर्जी को वहीं फर्जी दस्तावेज दिखाकर मकान खाली करने का धमकी दे रहे है। जगदीश मखीजा का कहना है कि मैं गढ़चिरौली में रहता हूं और तुम्हें मालूम है कि वह नक्सलवादी क्षेत्र है। छत्तीसगढ़ पुलिस भी वहां छिपे छत्तीसगढ़ के नक्सलियों खोज नहीं पाती और मेरा कनेक्शन भी नक्सलियों से काफी है। और ऐसी स्थिति में तुम लोग सोच लो कि हम तुम्हारा क्या कर सकते हैं? यदि तुम लोग सीधे से मकान नहीं छोड़ोगे तो रात के अंधेरे में मोपका के जे सी बनर्जी निवास में नक्सलवादी घुसकर तुम्हारी खून की होली खेल कर चल देंगे। जगदीश मांखीजा की बात सुनकर बनर्जी परिवार सकते में आ गए हैं। और उनके दिल दिमाग में ऑपरेशन मर्डर बैठ गया है। बनर्जी परिवार ने इसकी शिकायत एसपी राजनेश सिंह से की है जिसकी जांच थाना सरकंडा कर रही है। जानकारी आ रही है कि महाराष्ट्र के गडचिरोली से बिलासपुर आकर नक्सली एक्शन की धमकी देने वाले जगदीश माखीजा के खिलाफ कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है। बनर्जी परिवार को अब सिर्फ पुलिस और कानून का ही सहारा है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)