*पुलिस एवं नारकोटिक्स ब्यूरो है अलर्ट। विद्यानगर एवं शहर के अन्य जगहों पर रहने वाले कुछ संदिग्ध भगवाधारी संलग्न है गांजा तस्करी में। मोपका स्थित कुख्यात गांजा तस्कर हरीश साहू के मकान में रहती है संदिग्ध भगवाधारियों की चहल कदमी : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (25 नवम्बर 2824) [तपन गोस्वामी द्वारा] इन दिनों शहर में एकाएक भगवाधारियों की बाढ़ से आ गई है। जो वास्तव में अपना परिवार, घर संसार छोड़कर सन्यासी जीवन जीने के लिए भगवा वस्त्र धारण करते हैं वास्तव में वे समाज के लिए एक मिसाल एवं सम्मान पाने लायक है। हमारे देश के संसद में एवं राज्य में कुछ ऐसे सांसद एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जो शुरू से ही सांसारिक जीवन एवं मोह माया त्याग कर भगवा वस्त्र ग्रहण कर जनता की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिए है। उनका सम्मान देश और विदेश में होताहै। परंतु कुछ ऐसे भगवाधारी है जो पूरी तरह फालतू काम करने के लिए किसी फर्जी संस्था का आई कार्ड प्राप्त कर, किसी संगठन का अध्यक्ष एवं सचिव बनकर पुलिस एवं प्रशासन को धमकाना, चमकाना, शहर बंद करने की चेतावनी, साधारण किसी जानवर की मौत को एक बहुत बड़ा इशू बनाकर कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस का घेराव करना उनकी दिनचर्या है। शहर के कुछ संदिग्ध भगवाधारी शासन प्रशासन के कार्यों में भी हस्तक्षेप करते हैं। कुछ भगवाधारी तो फुल टाइम जमीन दलाली में व्यस्त रहते हैं। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को यह जानकारी आई है कि विद्यानगर सहित शहर के अन्य जगहों पर रहने वाले कुछ संदिग्ध भगवाधारी गांजा तस्करी में संलग्न है। क्योंकि पुलिस इन्हें शक नहीं करती। हमें यह भी जानकारी आई है कि अभी जो रेल्वे के आर पी एफ ने एक बड़े गांजा तस्करी का खुलासा कर अपने ही कुछ सिपाहियों को गिरफ्तार किया है उस चेन में शहर का एक संदिग्ध भगवाधारी की भी अहम भूमिका है। परंतु इस बार वह बच गया है। अभी भी आर पी एफ के अधिकारियों की नजर उसे भगवाधारी पर है। शहर की बहु चर्चित रेल्वे स्टाफ की पत्नी प्रियंका सिंह के संदिग्ध मौत की कहानी में भी एक शहर के एक संदिग्ध भगवाधारी की की भूमिका रही। शहर के कुछ भगवाधारी ऐसे भी हैं जो कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के घर तक अपनी पहुंच बनाकर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उन्हे अपने बातों में फंसा लेते हैं और बाहर परेशानियों में फंसे व्यक्तियों का काम कराने के एवज में रकम वसूलते हैं। राज्य का एक कुख्यात गांजा तस्कर हरीश साहू शहर के मोपका में एक मकान बना कर रखा है उसका ताला सामने से बंद रहता है परंतु पीछे से लोगों की आवाज आई है। सरकंडा पुलिस को गांजा तस्कर हरीश साहू के इस मकान की जानकारी है। यहां भी शहर के कुछ संदिग्ध भगवाधारियों का आना-जाना है। वैसे पुलिस एवं नारकोटिक्स ब्यूरो की नजर इन संदिग्ध भगवाधारियों पर है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)