Recent Posts

*आबकारी आयुक्त नवीन तिवारी ध्यान दें: मगरपारा रोड पर स्थित सिल्वर यौक होटल में रातभर चलती है दारु खोरी और अय्याशी। दारु खोरी का आलम यह है कि युवतियां नशे में रोड में डांस करती है: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]*

1 min read

बिलासपुर (12 दिसंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] पूर्व भ्रष्ट आबकारी आयुक्त नीतू नथानी के कार्यकाल में शहर में रात भर दारू का दौर होटलो एवं ढाबों में चलता था। शहर के तंत्रा बार सहित अन्य बार एवं होटलो में दारू की नदिया बहती थी। तंत्रा बार में देर रात कई आपराधिक घटनाएं भी घटित हुई। उसी बार में बिलासपुर में रह रहे रिटायर्ड डीएसपी की जवान बेटी को उनके शराबी दोस्तों ने तंत्रा बार से दारू पिलाकर कार में अपहरण कर ले गए और रात भर शहर के एक सुनसान जगह पर ले जाकर उस युवती के साथ रेप किया परंतु परिवार वाले सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण बात को वही दवा दिया। अब बिलासपुर शहर की स्थिति ऐसी है कि 60% युवतियां बाहर से आकर यहां पी जी या हॉस्टल किराए में लेकर रह रही है। एक युवती के पीछे तीन युवक दीवाने हैं। और पढ़ाई लिखाई तो दूर रात भर बाइक में ढिंगा मस्ती और दारू पीकर रोड में अश्लील हरकत करते दिखते है।7 दिसंबर की रात जरहा भाटा मंदिर चौक से एक परिवार ने 112 में फोन कर यह जानकारी दिया कि कुछ बाइकर्स देर रात तक अपने पीछे लड़कियों को बैठाकर हल्ला करते हुए बाइक को भागते हैं फिर राउंड मार कर मंदिर चौक चले आते हैं। यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा। परंतु 7 दिसंबर की रात 112 की टीम मंदिर चौक में फील्डिंग लगाई यह असामाजिक तत्व बाइक लेकर आए परंतु जैसे ही 112 की टीम को देखी तो भाग कर अपनी जान बचाई। और तब से यह बाइकर्स गैंग जरह भाटा मंदिर चौक में नहीं आ रहे हैं। कुछ दिन पहले शहर के मगर पारा रोड स्थित होटल सिल्वर योक में एक युवती की बर्थडे पार्टी थी। युवती शहर के बहतराई चौक स्थित एक निजी बैंक में अधिकारी के पद पर पदस्थ है। रात भर पार्टी एवं शराब को दौर चला बर्थडे गर्ल इतना दारु पी ली थी की रात के दो बजे चार युवक मिलकर बर्थडे गर्ल को कार में बैठा कर उसके घर छोड़ा। एसईसीएल वसंत विहार में रहने वाले तीन विवाहित महिलाएं भी कुछ दिन पहले सिल्वर योक होटल में रात भर रुक कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी मना कर छककर दारू पी और इस होटल में रात भर अय्याशी किया। कुछ दिन बाद उनके पतियों को अपने पत्नियों के कारनामे के विषय में जानकारी मिली तो अब उनके हस्बैंड सिल्वर योक होटल के मैनेजर को पटाकर सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खोजते फिर रहे हैं। इस होटल में रात भर युवतियां एवं महिलाओं की आवाजाही रहती है। इसके लिए पीछे एक स्पेशल डोर है जिसमें रात भर दो गार्ड ड्यूटी में रहते हैं। पूर्व आबकारी आयुक्त नीतू नथानी के समय से दारू के मामले में होटलो, बारो, एवं ढाबों में काफी छूट मिली थी। इसका खामियाजा शहर वाले अभी भी भुगत रहे हैं। नए आबकारी आयुक्त नवीन तिवारी निश्चित तौर पर इस ओर ध्यान देकर होटलो में रात भर चलने वाले दारू पार्टी पर रोक लगाएंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *