*सेंट पलोटी स्कूल में सोडियम मेटल ब्लास्ट नहीं बल्कि ऑटो इग्निशन हुआ। सोडियम मेटल (NaCl) लोबा केमिकल प्रा. लिमिटेड का है उत्पादन। बच्चों की गिरफ्तारी शहर के लिए एक शर्म नाक घटना। तथाकथित लापरवाह पादरी (प्राचार्य) सुमित बाखला की होनी चाहिए गिरफ्तारी : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (23 फरवरी 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] मंगला स्थित सेंट बिसेंट पालोटी स्कूल में जो सोडियम मेटल (NaCl) ब्लास्ट की बात कही जा रही है वास्तव में वह ब्लास्ट नहीं है बल्कि ऑटो इग्निशन अर्थात सोडियम मेटल का मेल्टिंग पॉइंट 97.8 डिग्री सेंटीग्रेड है और पानी के संपर्क में आते ही इसमें ऑटो इग्निशन अर्थात अपने आप आग लग जाती है। परंतु इसमें किसी तरह का विस्फोट नहीं होता है। यह एक खतरनाक ज्वलनशील ( Hazardeas ) आर्टिकल में आती है। और ज्वलन शील वस्तुओं में इसका आर्टिकल क्रमांक 05753 है। इसकी शुद्धता 88% है। सोडियम मेटल में क्लोरीन, ब्रोमीन, सल्फर, लिथियम, बोरोन, कैल्शियम, बेरियम एवं सिल्वर का कंपोनेंट्स रहता है। प्रकृति में सोडियम, पोटैशियम और लिथियम जैसे प्रतिक्रियाशील धातुएं अत्यधिक ज्वलनशील होती है। जब यह प्रतिक्रियाशील धातुएं हवा, ऑक्सीजन या नमी के संपर्क में आती है तो आग पकड़ लेती है। इसलिए सोडियम मेटल को हमेशा से मिट्टी तेल में डुबोकर रखा जाता है। मेटल सोडियम में लगी आग से होने वाले नुकसान से बचने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जाती है। मंगला स्थित सेंट बिसेंट पलोटी स्कूल में जो घटना घटी हुई है वह ऑटो इग्निशन की घटना ही है। इस आग में स्कूल की एक छात्रा झुलस गई है। उक्त स्कूल में पिछले 17 फरवरी को भी बाथरूम में मेटल सोडियम से ऑटो इग्निशन की घटना हुई थी। और यह बात स्कूल के प्राचार्य पादरी सुमित बाखला को पता है। परंतु उस दिन छात्रों के साथ मारपीट करके उन पर भय का वातावरण कायम कर मामले को दबा दिया था। यदि उस दिन ही कढ़ाई होती तो आज बच्चों का भविष्य दांव पर नहीं लगा होता। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को यह जानकारी आई है कि इस कांड में उक्त स्कूल का एक शिक्षक भी शामिल है। परंतु स्कूल के प्राचार्य सुमित बाखला के खासम खास विनीता बेंचक सब बच्चों को धमकाते हुए उनके साथ मारपीट भी की। फॉरेंसिक टीम ने बर्न आर्टिकल कलेक्ट कर लिए है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी. दशरथी ने एक जांच कमेटी का गठन किया है हालांकि उसमें सभी शिक्षिकाएं स्कूलों में आर्ट सब्जेक्ट पढ़ाती है। जबकि वास्तव में इस टीम में केमिस्ट्री के प्रोफेसर के होने आवश्यकता थी। सोमवार को एक स्पेशल टीम स्कूल पहुंचेगी। परंतु नाबालिग बच्चों पर पुलिस की कार्रवाई शहर की जनता को काफी दुखित कर दिया। इन सब के जिम्मेदार पादरी बाखला शहर के एक आलीशान होटल में पार्टी मनाते देखे गए।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)