Recent Posts

*मोपका क्षेत्र में सक्रिय है व्हाइट कॉलर क्रिमिनल विकेश अग्रवाल। जमीनों के कई करोड़ के ठगी के जाल में फंस गए है एसईसीएल के तौसीप साहू, संजय, शिक्षिका संजिनी बंजारे सहित सैकड़ो लोग: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*

1 min read

बिलासपुर (23 मार्च 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] मोपका निवासी शिक्षक सौरभ साहू को ऑनलाइन ठगो ने 48 लख रुपए का चूना लगाया था। परंतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अपनी ऐसी फूल प्रूफ प्लानिंग बनाई जिसमें इन्वेस्टमेंट के नाम से शिक्षक सौरव साहू से ऑनलाइन ठगी करने वाले देश के कई हिस्सों से शाकिब अंसारी, मेराज मोहम्मद, अकरम, फैजल अहमद को बिलासपुर पुलिस पकड़ लाई। इनकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो बातें सामने आ रही है इससे शाकिब अंसारी ठग गिरोह द्वारा की गई ऑनलाइन ठगी के और भी मामले ओपन होने के संकेत है। यह तो रही ऑनलाइन ठगी के मामले। जिसके शिकार मोपका निवासी शिक्षक सौरभ साहू हुए थे। परंतु अब ऑफ लाइन ठगी का मामला मोपका क्षेत्र में ही घटित हुई है। यह मामला लाखों का नहीं है बल्कि कई करोड़ के हैं। और ठगी का मास्टर माइंड जांजगीर चांपा जिले के थोक दवा कारोबारी एवं जमीनों के फर्जी बाड़े के टॉप क्लास किरदार विकेश अग्रवाल है। वैसे तो विकेश अग्रवाल नैला के कुछ पेट्रोल पंप के मालिक होने के साथ ही एक बड़ा एवं थोक दवा कारोबारी भी है। परंतु इस व्यापार के आड़ में विकेश अग्रवाल का मुख्य धंधा जमीनों की खरीदी बिक्री, विवादास्पद जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचना, बिना निगम के नक्शे पास कर मकान बनाने वालों को प्रोत्साहन देना और उससे भी महत्वपूर्ण काम विकेश अग्रवाल का यह है कि जमीन बेचने के बाद रजिस्ट्री, सीमांकन, नामांतरण न करना और एक ही जमीन को कई आदमियों को बेच देना। और किसी का फोन न उठाना। और एक महत्वपूर्ण बात यह है कि विकेश अग्रवाल जमीन खरीदी बिक्री में कभी भी सामने नहीं आते हैं। जमीन खरीदने वाले विकेश अग्रवाल को नहीं पहचानते हैं। विकेश अग्रवाल चांपा के जमीन दलाल असीम थापा एवं उनकी पत्नी प्रीति थापा के खाते में जमीनों के काली कमाई के रकम जमा करवाते हैं। उसके बाद यह रकम एक गुप्त अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। और इस कारण जमीन के खरीदी बिक्री में ठगी के शिकार हुए व्यक्ति चांपा की जमीन दलाल असीम थापा एवं उनकी पत्नी प्रीति थापा को ही इस ठगी के लिए जिम्मेदार मान बैठते हैं। जबकि असली ठग विकेश अग्रवाल नैला में बैठकर अपने आप को सबसे ईमानदार व्यापारी होने का दम भरता है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास मोपका के चिल्हाटी मोड़ स्थित आवासीय कॉलोनी श्यामा विहार के अंदर जो अवैध निर्माण हो रहे हैं या हो गए हैं उसका पूरा लेखा-जोखा है। यहां की जमीन खरीदने वाले सैकड़ो लोग फंस कर फड़फड़ा रहे हैं। यह जमीन खरीदारों को विकेश अग्रवाल का पता नहीं है और नहीं जमीन खरीदने वालों के पास विकेश अग्रवाल का फोन नंबर है। जिन्हें विकेश अग्रवाल का यह मोबाइल नंबर: 8085392311 पता है वह विकेश अग्रवाल का नंबर लगाते लगाते थक जाएगा परंतु मजाल है कि विकेश अग्रवाल फोन उठा ले। विकेश अग्रवाल जिस तरह से चांपा के जमीन दलाल असीम थापा को फसाया है उसी तरह वह बिलासपुर के बिल्डर ज्योतिर्मय राय को भी फसाया है। मोपका चिल्हाटी मोड में श्यामा बिहार कॉलोनी निर्माण में जो एग्रीमेंट हुआ उसके अनुसार इस जमीन की खरीदी में पर्दे के पीछे रहकर इन्वेस्टमेंट विकेश अग्रवाल करेगा। ग्राहक जब जमीन क्रय करेगा तो रकम जमीन दलाल असीम थापा एवं प्रीति थापा के खाते में ट्रांसफर होगा। और हुआ भी वही। और यहां से बिल्डर का रोल भी शुरू होगा। इसमें अनरजिस्टर्ड एग्रीमेंट के अनुसार इस कॉलोनी का निर्माण शहर के बिल्डर ज्योतिर्मय राय करेगा। और हुआ भी वही। परंतु इसमें भी विकेश अग्रवाल ने एग्रीमेंट किया कि जमीन दलाल असीम थापा एवं प्रीति थापा से जो जमीन खरीद कर मकान बनाने के लिए बिल्डर ज्योतिर्मय राय को पेमेंट करेगा उसे भी विकेश अग्रवाल को देना पड़ेगा। और विकेश अग्रवाल पार्ट में बिल्डर को पेमेंट करेगा। इस संबंध में हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास जो दस्तावेज है उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि बिलासपुर का बिल्डर ज्योर्तिमय राय ईमानदारी से कई करोड़ रुपए का भुगतान विकेश अग्रवाल को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए है। अब मोपका के श्यामा बिहार में जमीन खरीद कर पछताने वाले एसईसीएल के तौसीफ साहू, संजय, जांजगीर- चांपा के सरकारी स्कूल की शिक्षिका संजनी बंजारे के साथ ही अनेक व्यक्ति सिर्फ जमीन दलाल असीम थापा उनकी पत्नी प्रीति थापा, बिल्डर ज्योर्थमय राय को ही टार्गेट बना रहे हैं। जबकि पर्दे के पीछे असली खेल जमीनों के फर्जी बाड़े का टॉप क्लास किरदार विकेश अग्रवाल ही है। संजय के साथ हुई ठगी का मामला चांपा पुलिस के पास पहुंच चुकी है। बिलासपुर पुलिस के पास जल्द ही इस संबंध में शिकायत पहुंचने वाली है।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *