बिलासपुर (28 मार्च 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] सरकंडा के अशोक नगर ब्लॉक नं A/24 निवासी एवं सरकंडा के जवाहर कॉम्प्लेक्स में स्थित में मेम साहब ड्रेस डिजाइनिंग में कार्यरत सीनियर लेडीज टेलर अनीता यादव अचानक लापता हो गई। लापता अनीता के पति राम सेवक यादव ने अपने स्तर पर अपनी पत्नी को खोजने का बहुत प्रयास किया परंतु अभी तक अनीता का कोई सुराग में नहीं मिल पाया। अनीता यादव अपने टू व्हीलर माएस्ट्रो क्रमांक CG 10 AJ 7375 से लापता हुई। अनीता यादव के पति राम सेवक यादव रेल्वे स्टेशन सहित शहर के सभी पार्किंग स्थलों को भी खोज डाला परंतु उनके पत्नी का टू व्हीलर कहीं नहीं मिला। रामसेवक यादव अपने सभी रिश्तेदारों के यहां भी पता साजी की परंतु अनीता वहां भी नहीं मिली। 10 मार्च 2025 से लापता अनीता यादव की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने उनके पति रामसेवक कई बार सरकंडा थाने गए परंतु पुलिस यह कहकर टरका रही थी कि तुम्हारी पत्नी वालिग है और अपने मन से गई है और वापस चली आएगी। सरकंडा थाने के एक स्टाफ श्री टोप्पो ने रामसेवक यादव को इतना तक कह दिया कि तुम्हें अपने पत्नी को लापता किए हो तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट हो सकती है। और इसके बाद श्री टोप्पो ने अपना पैंतरा बदलते हुए रामसेवक को कहा कि 5 हजार रुपए दे दो तब हम तुम्हारी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट लिखेंगे। परंतु इसके बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप के कारण अनीता यादव के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई। अनीता यादव के लापता होने के संदर्भ में यह जानकारी आ रही है कुछ दिन पहले कुछ मित्रों के साथ ये भैसा झाड़ में पिकनिक मनाने गई थी और लेट नाइट लौटी थी। सरकंडा के मेम साब टेलरिंग शॉप के एक स्टाफ के भी लापता होने की जानकारी आ रही है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)