*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर आगमन बीजेपी ने तेज की तैयारीयां। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने बीजेपी कार्यालय में ली विशेष बैठक। पदाधिकारीयो एवं पार्षदों को दी गई जिम्मेदारियां; तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (26 मार्च 2025) [तपन गोस्वामी] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च बिलासपुर आगमन हो रहा है। श्री मोदी मोहभट्ठा में आयोजित एक विशाल जन सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम अति व्यस्ततम होगा। इसके साथ ही श्री मोदी रेल्वे, एनटीपीसी एवं राज्य सरकार के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग सहित पूरे प्रदेश घर से 2 लाख से अधिक लोगों को जुटने की संभावना है। सिर्फ बिलासपुर से ही एक लाख से ऊपर लोग जुटेंगे। इस कारण विधानसभा स्तर पर विधायकों और प्रमुख पदाधिकारीयो को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इसी तारतम्य में आज जिला भाजपा कार्यालय में विधायक अमर अग्रवाल ने विधानसभा बिलासपुर की बैठक बुलाई थी। जिसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारी और पार्षदों को बुलाकर वार्ड बार दायित्व दिए गए हैं। सभा स्थल पर लोगों को ले जाने के लिए साधनों की व्यवस्थापन एवं उनके लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई है। अमर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के गाइडलाइन का परिपालन करते हुए प्रशासन ने जिस तरह से व्यवस्था बनाई है उनके साथ उचित तालमेल बिठाकर हमें कार्य करना होगा। सभा स्थल में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को ध्यान में रखने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन द्वारा पीने के पानी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराई जाएगी। सभा स्थल में ले जाने के लिए बस एवं चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है जो की सभा स्थल तक जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)