*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर आसन्न दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ली तैयारी का जायजा। अधूरी तैयारीयो को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (27 मार्च 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को बिलासपुर आगमन हो रहा है। शहर से लगे मोह भट्टा में एक विशाल आम सभा का आयोजन भी किया गया है। जिसमें 3 लाख से ऊपर लोगों की आने की संभावना है। सिर्फ बिलासपुर से ही एक लाख लोग मोदी को सुनने जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है इस कारण आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यहां दौरा कर तैयारी का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। श्री मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। नवरात्र के शुभ दिन में उनका आगमन हो रहा है जो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया था। हमने कहा था कि काफी दिन हो गए छत्तीसगढ़ की जनता आपको नजदीक से देखना एवं सुनना चाहती है। श्री मोदी ने आने की सहमति प्रदान की थी। और आज उनका सभा स्थल दुल्हन की तरह सज कर तैयार है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए जो हेलीपैड बने हैं उनका अवलोकन करने के साथ ही दर्शकों के बैठक व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा कार्यक्रम है। पांच विशाल डोम बनाए गए हैं। पूरा छत्तीसगढ़ आज प्रधानमंत्री जी के स्वागत के इंतजार में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन मन योजना का प्रदेश में बहुत अच्छी तरह से संचालन हो रहा है बिरहोर बैगा, पहाड़ी कोरबा जनजातियों के विकास गति तेज हुई है। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री के सभा स्थल में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने एवं अपूर्ण कार्य को तुरंत समाप्त करने के निर्देश दिए : (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)