*एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के फूल प्रूफ एक्शन से मुंशी रोहित के हत्यारो को पुलिस ने जल्द ही धर दबोचा। सस्पेंडेड टी आई विनोद सिंह को पता था की हत्या के बाद रोशन सिंह कहा छुपा है। आरोपी रोशन सिंह एसईसीएल में पहले से ही है बैन। एसईसीएल के विजिलेंस सेल सब एरिया मैनेजर एसएस चौहान के गतिविधियों की करेगी जांच: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (29 मार्च 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] पाली थाना क्षेत्र के सरायपाली बुड बुड कोयला खदान में कोयला लोडिंग को लेकर विगत 5 माह से ट्रांसपोर्टर एवं मुंशी के मध्य जो विवाद चल रहा था उसका भयानक रूप कल रात देखने को मिली। जिसमें अपने आप को एक कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के एजेंट कहने वाले रोशन सिंह ठाकुर और उसके साथियों ने मिलकर एक दूसरे ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी रोहित जायसवाल को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। सरायपाली बुड बुड कोयला खदान क्षेत्र में रोशन सिंह ठाकुर एवं उसके गुर्गों का आतंक काफी समय से चल रहा है। रोशन सिंह पांच माह पहले इसी कोयला खान में पदस्थ टेक्निकल इंस्पेक्टर श्री देवांगन पर भी प्राण घातक हमला कर दिया था। यदि समय पर एसईसीएल के सिक्योरिटी स्टाफ नहीं पहुंचते तो उसी दिन श्री देवांगन की मौत निश्चित थी। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में वहां की सभी रिपोर्ट पहुंची तो प्रबंध तंत्र ने रोशन सिंह ठाकुर को खदान क्षेत्र में प्रवेश वर्जित कर दिया था। एसईसीएल हेड ऑफिस में ट्रांसपोर्टर रोशन सिंह ठाकुर एवं सरायपाली कोल माइंस के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान की अच्छी खासी दोस्ती के विषय में जानकारी आई थी। तब प्रबंध तंत्र ने श्री चौहान को हिदायत दी थी कि एसईसीएल को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से अलग रहे। रोहित जायसवाल हत्या के प्रकरण में पाली पुलिस द्वारा सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ भी प्राथमिकी की दर्ज किया गया है। जिसकी जांच चल रही है। पुलिस अधीक्षक कोरबा रोहित तिवारी को जब घटना की जानकारी लगी तो वे तुरंत ही वे पाली थाना पहुंच गए। इससे पहले एस डी एम सीमा पाट्रे भी पाली थाना पहुंच चुकी थी। रोहित जायसवाल की हत्या के पश्चात पूरे पाली में अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी। क्योंकि यह आरोप है की पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह रोशन सिंह ठाकुर एवं रोहित जायसवाल से गेम कर रहा था। और यदि समय पर पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह स्थिति पर नजर रखते तो हत्या की घटना को टाला जा सकता था। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी पाली थाना पहुंचते ही एक्शन में आ गए। सबसे पहले उन्होंने थाना प्रभारी विनोद सिंह को सस्पेंड किया और पुष्पराज तिवारी को पाली थाने का चार्ज दिया। और साथ ही पूरे पुलिस स्टाफ को यह अल्टीमेटम दे दिया कि सुबह होते-होते रोहित जायसवाल के हत्यारे को पकड़ा जाए। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को यह जानकारी आई है कि पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी को यह अच्छी तरह से पता था कि हत्या की प्लानिंग में पाली थाना टी आई विनोद सिंह परोक्ष रूप से शामिल है। उनसे थोड़ी सी कड़ाई की तो उन्होंने बता दिया कि हत्या करने के बाद रोशन सिंह ठाकुर कहां छुपा है। सबसे पहले पुलिस टीम रोशन सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया और उसके बाद कुछ और फरारों को पकड़ लिया। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को यह पता लग गया है कि रोहित जायसवाल को सबसे पहले चाकू का वार सौरव श्रीवास् ने किया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)