*आकाश मजूमदार के जाल में फंस गया भिलाई का गैंगस्टर अवतार मरकाम। हत्या के बाद आकाश ने किया सरेंडर। पूर्व में बिलासपुर जेल में बंद था आकाश : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (01 अप्रैल 2025 [तपन गोस्वामी द्वारा] दुर्ग भिलाई के आतंक के पर्याय बन चुके कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर अवतार मरकाम कि कल देर रात हत्या एक दूसरा गैंगस्टर आकाश मजूमदार एवं उसके गुर्गे ने मिलकर कर दी। दुर्ग भिलाई पुलिस दोनों गैंगस्टर अवतार मरकाम एवं आकाश मजूमदार से बहुत परेशान थे। प्रतिदिन दोनों गैंगस्टरों द्वारा शहर में लगातार आतंक फैलाया जा रहा था। जानकारी के लिए बता दूं कि कुख्यात अवतार मरकाम की हत्या करने वाले आकाश मजूमदार की दुर्ग जेल में बढ़ते आतंक को देखते हुए कुछ साल पहले उसे बिलासपुर सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया था। दोनों गैंगस्टर अवतार मरकाम एवं आकाश मजूमदार में बातचीत थी। और इसी का फायदा उठाकर कल देर रात आकाश ने अवतार मरकाम को रात के 10:00 बजे के बाद चिखली स्थित इंदर ढाबा में बुलाया था। ढाबा के पीछे पहले से ही दीपक, मुकेश और अन्य दो जो की आकाश मजूमदार के गुर्गे थे घात लगाकर बैठेथे। आकाश से मिलने जैसे ही अवतार आया तो आकाश मजूमदार, दीपक, मुकेश एवं अन्य दो ने उसे पर चाकू एवं अन्य धारदार हथियार से क्रिमिनल अटैक कर दिया। परंतु आकाश मजूमदार ने इस हत्या के केस में एक चाल चली थी और वह चाल यह थी कि वह पहले से ही अपने साथियों को बता दिया था की जब तुम लोग अवतार मरकाम पर वार करोगे तो हम उसे बचाने का बहाना करेंगे। और हम गिरफ्तार नहीं होंगे और हम तुम लोगो को जेल से निकलने में मदद करूंगा। परंतु पुलिस के सामने आकाश मजूमदार की एक न चली। क्योंकि पुलिस के पास पहले से ही अवतार मरकाम के परिवार वालों की यह शिकायत पत्र रही जिसमें उन्होंने बताया था कि गांजा बेचने के आरोप जेल में बंद जब से जेल से छूट के आया था तभी से आकाश मजूमदार एवं उसके गुर्गे उसे जान से मारने की धमकी देरहे थे। हत्या के वारदात के बाद पुलिस एक्शन मे आई और एडिशनल एसपी ( सीटी) सुखनंदन राठौर ने घटनास्थल का दौरा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। आकाश मजूमदार पहले से ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया वही एक आरोपी फरार है। पूरे शहर में पुलिस की गस्त जारी है। शहर में अशांति न फैले इस कारण गुंडे बदमाशों की गिरफ्तारी जारी है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)