सरकंडा प्रगति संघ काली बाड़ी का मां दुर्गा पूजा महोत्सव। नगर विधायक शैलेश पांडे को अपने बीच पाकर बंगाली समाज में हर्ष का माहौल। कालीबाड़ी प्रांगण में शेड निर्माण का दिया आश्वासन : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (3 अक्टूबर 2022 ) [ तपन गोस्वामी जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ] मां दुर्गा के आगमन का आज आठवां दिन है। पूरे शहर में माता के दुर्गा अष्टमी की छटा बिखर रही है। पूरा शहर भक्ति में हो गया है। काफी वर्षों से मनाई जा रही सरकंडा प्रगति संघ कालीबाड़ी का दुर्गा उत्सव भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। हम यहां आपको बता दें कि चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता हो परंतु वह सरकंडा प्रगति संघ कालीबाड़ी में मत्था टेकने जरूर आता है। आज नगर विधायक शैलेश पांडे भी सरकंडा कालीबाड़ी पहुंचे। अपने विधायक को अपने बीच पाकर आज बंगाली समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। विधायक शैलेश पांडे ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर पूरे प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बंगाली समाज ने अपने विधायक से पूजा स्थल पर स्थाई शेड के निर्माण का अनुरोध किया। तो इस पर विधायक शैलेश पांडे ने कहां की किसी भी धार्मिक स्थल पर निर्माण हेतु विधायक मद से पैसे देने का प्रावधान नहीं है। परंतु इसके बावजूद विधायक शैलेश पांडे ने शेड निर्माण हेतु व्यक्तिगत रूप से उसे पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक की बात का पूरे बंगाली समाज ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )