Recent Posts

*न्यूज़ हब इनसाइट फाउंडेशन (NHICF) का रंगारंग आयोजन। 2 अगस्त से 4 अगस्त तक शहर में गूंजेगी नांद मंजरी 2024, लब्ध प्रतिष्ठित युवा नृत्यांगनाओ के थिरकन से कापेगी स्टेज: तपन गोस्वामी [ Editer In Chief]*

1 min read

बिलासपुर (01 अगस्त 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा ] न्यूज़ हब इनसाइट फाउंडेशन शहर एवं पूरे छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान बना चुकी है। इस संस्था की प्रतिष्ठा को बनाने एवं उसे कायम रखने में संस्था के सभी सदस्य अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहे है। परंतु इसके लिए संस्था के प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज खंडेलवाल ने जो मेहनत की एवं प्लानिंग बनाई वह काबिले तारीफ है। वैसे तो स्वयं पंकज खंडेलवाल का घर ही एक गीत एवं नृत्य का घराना है। उनकी पत्नी एवं दोनों पुत्रियां भी नृत्यांगना है। और वे नृत्य की बारीकियां को अच्छी तरह से समझते हैं। इसी कारण से श्री खंडेलवाल ने नए एवं प्रतिभाशाली नृत्यांगनाओं को एक भव्य स्टेज दे रहे हैं। इसके पहले भी न्यूज़ हब इनसाइट फाउंडेशन शहर में कई भव्य नृत्य का आयोजन करा चुकी है। 2 से 4 अगस्त तक कोनी के बी टी सी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में रंगारंग प्रस्तुति का महा आयोजन किया गया है। इस रंगारंग कार्यक्रम विभिन्न श्रेणियो में प्रतियोगिताए संपन्न होगी। प्रतियोगिता में शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत एवं आधुनिक संगीत की विभिन्न श्रेणियो में आयोजन है। हर श्रेणी में अलग-अलग स्तरों में प्रतियोगिता होगी। जिसमें सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं ओपन वर्ग शामिल होंगे। इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में जजों का पैनल भी है। जिसमें सहायक व्याख्याता सितार रमाकांत त्रिपाठी, नृत्य गुरु राखी राय और तरूशी चौहान जैसे प्रमुख नाम शामिल है। सबसे महत्वपूर्ण बात किया है कि नगर वासियों को इस बार 9 साल की भरतनाट्यम नृत्यांगना नंदिनी स्वाति शर्मा कि अभूतपूर्व प्रस्तुति देखने को मिलेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती रितु शैलेश पांडे, अति विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, विशेष अतिथि एडिशनल आईजी मधुलिका सिंह एवं छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *