Recent Posts

*शहर में चल रही अत्याधुनिक एवं खर्चीले रास गरबा के कार्यक्रम पर है आईटी की जासूसी नजर। स्थल साज सज्जा, साउंड एंड लाइटिंग, स्टार प्रोफेशनल डांसरों की फीस, मीडिया एडवरटाइजमेंट, फ्री एवं सेलिंग पास की जानकारी हो रही एकत्र। आईटी की इन्वेस्टीगेशन एवं सर्विलेंस टीम है सक्रिय : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]*

1 min read

बिलासपुर (05 अक्टूबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] नवरात्रि के पर्व पर शहर पूरी तरह जगमगा गया है। कहीं-कहीं पूजा स्थल के पंडाल में तो कहीं पर खाली जगह पर पंडाल लगाकर जगराता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जो पूरी तरह से निशुल्क है। परंतु शहर के बड़े-बड़े होटलो एवं बहुत बड़े बड़े मैदान में काफी खर्चीले एवं भव्य मंच बनाकर चारों तरफ घेर कर रास गरबा स्थल बनाया गया है। और उसमें फिल्मी दुनिया, विज्ञापन की दुनिया, सीरियल के लोकप्रिय एवं प्रोफेशनल कलाकारों को बुलाकर अत्यधिक एवं हाय सोफिस्टिकेटेड लाइट एवं साउंड सिस्टम लगाकर जो गरबा डांस का आयोजन किया गया है उसमें काफी खर्च की बात होती है। बाहर से आए गायक एवं स्टार कलाकार, प्रोफेशनल डांसरो की फीस भी काफी होती है। उनके आने-जाने के खर्चे, शहर के आलीशान होटलो में ठहरने के खर्चे भी काफी है। इसके पश्चात मीडिया में विज्ञापन, फ्री पास, एवं सेलिंग पास कुल मिलाकर करोड़ों का आंकड़ा पार करने की बात होती है। इस कारण आईटी भी अपनी पैनी नजर खर्चीले गरबा डांस पर बनाए हुए है। इसके लिए इन्वेस्टिगेशन टीम के साथ ही स्पॉट सर्विलांस टीम जो पहले से ही है आईटी के साथ रहती है इन्हे सक्रिय कर दिया गया है। यह टीम शहर के सभी गरबा स्थलों में घूम-घूम कर जो उन्हें टास्क दिया गया है उसे पता लगाएगी। आईटी टीम का यह उद्देश्य है कि गरबा आयोजकों में काफी बड़े-बड़े कारो वारी शामिल है। कहीं कार्यक्रम ऑर्गेनाइज करने के नाम से उनके ब्लैक मनी व्हाइट तो दे नहीं हो रहे हैं? ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *