Recent Posts

*बांग्ला नव वर्ष पहला वैशाख।छ. ग. बंगाली समाज तोरवा का भव्य एवं आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने हिंदुस्तान की प्रगति में बंगाल की उपलब्धियां को बताया। पूर्व लोकप्रिय पार्षद पूर्ति धर के कुशल मंच संचालन ने सबको मंत्र मुग्ध किया : तपन गोस्वामी [ Editor in Chief]*

1 min read

बिलासपुर (16 अप्रैल 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] छत्तीसगढ़ बंगाली समाज तोरवा आज किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है। सिर्फ बांग्ला कार्यक्रम ही नहीं बल्कि जात-पात भाषा से ऊपर उठकर छ. ग. बंगाली समाज आज सांस्कृतिक धरोहर के रूप में जाने जाने वाले देश की रंग बिरंगी छटा को अपने भव्य एवं आकर्षक स्टेज में उतारने का साहस किया। 3 साल के बच्चों से लेकर मध्यम उम्र एवं उनकी माताएं जिस तरह से स्टेज में नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी उसे दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रहा था। अभी लोकसभा चुनाव का माहौल है सभी राजनीतिक हस्तियां बहुत अधिक व्यस्त है। नगर विधायक अमर अग्रवाल के ऊपर लोकसभा चुनाव की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। परंतु इसके बावजूद वे छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा आयोजित नव वर्ष पहला वैशाख के कार्यक्रम में शामिल होकर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की देश की आजादी से लेकर देश के निर्माण एवं प्रशासनिक संचालन में बंगाल की विभूतियों का जो योगदान है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी एवं अनुशासित राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल से थे। जिनके आदर्श का आज पूरा देश सम्मान करती है। विधायक अमर अग्रवाल वार्ड के लोकप्रिय पूर्व पार्षद पल्लव धर एवं श्रीमती पूर्ति धर का  समाज केप्रति वचन वचनबद्धता एवं समाज के प्रति दायित्व को कुशलता से निर्वहन करने की तारीफ की। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कुशल मंच संचालन के लिए पूर्ति धर की भी तारीफ की। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल नृत्यांगनाओ को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने शहर के अपने-अपने क्षेत्र मे सफलतापूर्वक काम करने वालों को भी सम्मानित किया। बंगाली समाज को अपने अल्प खर्चे में विभिन्न धार्मिक एवं पिकनिक स्पॉट में लग्जरी बस से भ्रमण कराने वाले लोकप्रिय पूर्व पार्षद पल्लव धर एवं श्रीमती पूर्ति धर इस बार अपने समाज के सदस्यों को बहुत ही कम खर्च में कश्मीर सहित अन्य जगह का भ्रमण अत्याधुनिक लग्जरी बस से करने वाले हैं। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *