Recent Posts

शहर के कई किडनैपिंग केस में शामिल वकील अंसारी खुद हो गए किडनैपिंग। शहर के प्रख्यात क्रिमिनल लॉयर अजय अयाची के भाई अभिषेक पर है संदेह। अंसारी के मोबाइल का लास्ट लोकेशन महाराष्ट्र : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (10 नवंबर 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] स्थानीय आसमा सिटी निवासी वकील अंसारी अंबिकापुर मार्ग में किडनैप हो गए। हम आपको बता दें कि वकील अंसारी पेशे से वकील नहीं है। बल्कि काफी समय पहले बिहार से यहां आकर सरकंडा के नूतन चौक में एक छोटी सी दुकान खोल कर पंचर बनाने वाला एक मैकेनिक है। जो कि आज कई करोड़ का मालिक है। और यह करोड़ों रुपए अपनी मेहनत से नहीं बल्कि खतरनाक अपराधिक क्रियाकलाप में शामिल होकर कमाई गई रकम है। कुछ समय पहले शहर में कई चर्चित किडनैपिंग केस हुए थे। उसमें वकील अंसारी एवं एक अन्य किडनैपर राज किशोर सिंह मिलकर सरकंडा नूतन चौक स्थित केसरवानी मेडिकल स्टोर के मालिक के पुत्र विक्की केशरवानी का ऑन रोड किडनैपिंग कर लिया था। बाद में सभी पकड़े गए थे। वकील अंसारी का क्रिमिनल पार्टनर राज किशोर सिंह जरहाभाटा में रहकर खतरनाक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता था। इसी के तहत शहर के बहुचर्चित विराट किडनैपिंग केस का मुख्य आरोपी राज किशोर सिंह ही है। वर्तमान में वकील अंसारी आसमा सिटी में एक भव्य मकान खरीद कर रह रहा है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम आज आसमा सिटी स्थित वकील अंसारी के घर जाकर उनके परिजनों से बात की। तो उन्होंने बताया कि वकील अंसारी रसपाल सिंह बागड़िया से 15 लाख रुपए लेने अंबिकापुर अपनी मारुति ब्रेजा कार से गए हुए थे। परंतु रास्ते में उनका अपहरण हो गया। और मोबाइल पर अंसारी ने अपनी पत्नी को उनकी फिरौती के लिए बहुत ही जल्द 10 लाख रुपए की व्यवस्था करने की बात कही उसके बाद अंसारी का मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद वकील अंसारी की पत्नी थाना सकरी जाकर अपने पति के अपहरण की घटना को बता कर एफ आई आर दर्ज करवाई। अब हम आपको रस पाल बगड़िया की बात बताते है। रस पाल भी एक कुख्यात बिल्डर है। मकान और जमीन दिलाने के नाम से कई करोड़ का चूना लगाकर शहर छोड़कर भागा हुआ है। एक किडनैपिंग केस में वकील अंसारी एवं एक ठगी का केस में रस पाल बागड़िया सेंट्रल जेल बिलासपुर में बंद थे और यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई। जेल से छूटने के बाद दोनों ने व्यापार विहार के किशोर ग्वालानी के चेंबर में एक भव्य ऑफिस बनाकर मकान बनाने के नाम से भोले भाले लोगों को काफी लूटा। हालांकि सकरी थाने के टीआई सागर पाठक वकील अंसारी किडनैपिंग केस की इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं । कथित अपहरण के बाद वकील अंसारी एवं रसपाल बागड़िया के मध्य हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग जिसमें रस पाल शहर के प्रख्यात क्रिमिनल लॉयर अजय अयाची के भाई अभिषेक अयाची को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस एडवोकेट अजय अयाची के पास गई थी परंतु उनका कहना है कि उनका भाई काफी समय से उनके साथ नहीं रहता और उसकी गतिविधियों के विषय में भी उन्हें पता नहीं है। ऐसे कुख्यात बिल्डर वकील अंसारी एवं उनका पाटनर रसपाल बागड़िया कर्ज में डूबे हुए हैं। सारे आदमियों को पैसा लौटाना है। और ऐसी स्थिति में किडनैपिंग की घटना पुलिस को निश्चित तौर पर वास्तविकता में पहुंचने की आवश्यकता है। पुलिस के इन्वेस्टिगेशन में वकील अंसारी का मोबाइल लोकेशन महाराष्ट्र बता रहा है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी रिजल्ट न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *