बिलासपुर (15 नवंबर 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] कल देर शाम दयालबंद के विद्युत मंडल कार्यालय स्थित एटीपी मशीन के ऑपरेटर वीरेंद्र सोनवानी से एकत्र किए गए बिल की रकम 13 लाख 33 हजार लूटनेवाले मास्टरमाइंड पिंटू यादव सहित सभी आरोपी पकड़े गए। इन आरोपियों से 11 लाख 70 हजार रुपए भी बरामद की गई। साथ नकली पिस्टल इस नकली पिस्टल को निकालने की बात कह कर ऑपरेटर वीरेंद्र सोनवानी पर दबाव बनाया गया था। पुलिस ने इन आरोपियों से कुछ हथियार भी जप्त किए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस लूट कांड में शामिल सभी आरोपी लोकल है कुछ तो शहर के और कुछ आसपास के है। इस लूट कांड का मास्टरमाइंड पिंटू यादव पूर्व में विद्युत मंडल में एक ठेके कर्मचारी के रूप में काम किया करता था। और उसे ऑफिस के सभी अंदरूनी जानकारी थी। और उसे यह भी पता था कि बिल पटाने की अंतिम तिथि के दिन काफी रकम कलेक्शन में आती है और उसी का फायदा इन लुटेरों ने उठाया था परंतु पुलिस शार्प इन्वेस्टिगेशन में वे भागने में सफल नहीं हो सके। पुलिस के पास जैसे ही इस लूट कांड की सूचना आई तो तुरंत पुलिस ने अपने जासूसी तंत्र सक्रिय करते हुए मुखबिरी का जाल फैला दिया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस के पुराने स्टाफ जिन्हें यह अच्छी तरह से पता है की इस तरह के लूट करने वाले कहां रहते हैं। उन जगहों पर पुलिस का फोकस अधिक रहा। और बहुत ही कम समय में पुलिस को सफलता मिल गई। लूट कांड में पकड़े गए आरोपी पिंटू यादव, विक्की सिंह, मंगल सिंह गोंड, राजा गोंड, शुभम और एक अन्य। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि शहर में पूर्व में हुए लूट में कहीं इनका हाथ तो नहीं है ? (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ) 3