बिलासपुर (4 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सन 2022 के समय शहर एवं आसपास बढ़ते गंभीर अपराधों के मद्दे नजर अब सन 2023 के बिलासपुर पुलिस का क्राइम कंट्रोल एक्शन कुछ खास होगा। आज हमने इस संबंध में एडि एस पी ( सिटी ) राजेंद्र जयसवाल से बात की तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर को किसी भी तरह से गुंडे बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटरो का चारागाह बनने नहीं दिया जाएगा। हर कीमत पर आम जनता की सुरक्षा पर बिलासपुर पुलिस कायम रहेगी। शहर के सभी गंभीर अपराधों में लिप्त गुंडे बदमाशों को रात्रि कालीन सर्विलांस रेंज में लिया जाएगा। पुलिस स्टाफ इन गुंडे बदमाशों के घर रात्रि में अचानक दबिश देकर उनकी पतासाजी करेगी। यदि किसी कारणवश वह बदमाश घर में नहीं मिला तो उसकी सारी जानकारी एकत्र कर उसे थाना बुलाया जाएगा। एडि एस पी ( सिटी ) श्री जायसवाल ने हमें एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि अब शहर के हिस्ट्रीशीटरो गुंडे बदमाशों को उनके आमदनी की जानकारी देनी होगी और पुलिस भी उनकी सभी अवैध संपत्तियों एवम आय के साधन की जानकारी सूक्ष्मता से एकत्र करेगी। इनके अवैध रूप से कमाए गए संपत्तियों के दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र कर उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जेलों में बंद गुंडे बदमाशों की जमानत के संबंध में पूछे गए एक सवाल में श्री जायसवाल ने बताया कि अब गैंगस्टरो, गुंडे बदमाशों को जमानत मिलना आसान नहीं होगा। पुलिस इन बदमाशों के जमानत आवेदनों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। और उस बदमाश की सारी अपराधिक गतिविधियों की जानकारी उचित माध्यम से मान न्यायालय में पेश किया जाएगा ताकि शहर की शांति व्यवस्था के लिए उस बदमाश के जमानत का पुरजोर विरोध किया जाएगा। एडि एसपी (सिटी ) श्री जायसवाल ने बताया कि अब आम जनता थाने में किसी बदमाश की शिकायत लेकर आएगी तो उससे आवेदन लेकर चलता नहीं किया जाएगा बल्कि आदतन अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ताकि शहर में नए गुंडे बदमाश बनने की परंपरा पर लगाम लगे। सन 2023 की बिलासपुर पुलिस का लाइन ऑफ एक्शन लाइन ऑफ इन्वेस्टिगेशन कुछ खास होगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )