Recent Posts

भारतीय जनता पार्टी दक्षिणमंडल के द्वारा प्रदेश सरकार के बेतहाशा बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ खोला मोर्चा। नुक्कड़ सभा कर आम जनता के पक्ष में की आवाज बुलंद : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (21 नवंबर 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] प्रदेश कांग्रेस सरकार के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सुरक्षा निधि [सिक्योरिटी डिपॉजिट ] के नाम से अतिरिक्त बिजली के बिल में की जा रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के तत्वाधान में जन जागरण अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत आम विद्युत उपभोक्ताओं को कांग्रेस सरकार की तुगलकी फरमान का सामना करना पड़ रहा है। और इसी तुगलकी आदेश के खिलाफ शहर के जगह जगह पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार की कथनी और करनी को आम जनता के मध्य रखा जा रहा है। नुक्कड़ सभा में आम जनता को यह बताया जा रहा है कि एक और तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार बिजली बिल में भारी छूट एवं सुविधा की बात प्रचारित एवं प्रसारित कर रही है। वहीं दूसरी ओर बिजली बिल में आ रही अनियमितताओं के निराकरण कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। इससे आम जनता बहुत ही परेशान है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कांग्रेस सरकार की बिजली बिल वृद्धि एवं सुरक्षा निधि के नाम से जो अवैध वसूली कर रही है उस पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है । भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल की नुक्कड़ सभा मगरपारा, तालापारा, मध्य नगरी, तार बहार, डिपुपारा, क्षेत्रों में आम जनों के बीच पहुंचकर सरकार की कथनी एवं करनी को उजागर कर रही है। नुक्कड़ सभाओं में अपनी आवाज को बुलंद करने वाले मुख्य रूप से मनीष अग्रवाल, मुर्तजा बनक, जुगल अग्रवाल, अमित तिवारी, नारायण गोस्वामी, मनीष गुप्ता, गांव शुक्ला, अभिजीत मित्रा, गिरधारी लाल अग्रवाल, नीरज वर्मा, श्रीमती शोभा कश्यप, रीना गोस्वामी, कविता वर्मा, मीना गोस्वामी, महेंद्र जयसवाल, देवेश खत्री, साहिल कश्यप, अभिषेक राज, तनुज बोहरा, आयुष मेहता, मुस्ताक मेमन, बालमुकुंद त्रिपाठी, विकास यादव, बालेंद्र रजक, चिंटू गुप्ता, आयुष मेहता, वरुण दास, तनुज बोरा, विशाल कश्यप, वीरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *