Recent Posts

वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर नगर निगम उपचुनाव। बीजेपी प्रत्याशी श्रद्धा जैन को मिलेगा उनके मां स्व निधि जैन के विकास कार्यों का फायदा। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का सघन दौरा : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (03 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी एवं शकील खान द्वारा ] एशिया का सबसे बड़ा वार्ड कहे जाने वाले विष्णु नगर (कुदुदंड ) के विभाजन के बाद अब एशिया का सबसे बड़ा वार्ड का तमगा हट गया है। यहां बीजेपी पार्षद श्रीमती निधि जैन के निधन से खाली हुई सीट पर 9 जनवरी 2023 को उपचुनाव होना है। यह वार्ड महिला प्रत्याशियों के लिए सुरक्षित है। बीजेपी ने अपने पूर्व पार्षद स्व निधि जैन की पुत्री श्रद्धा जैन को अपना प्रत्याशी बनाया। हालांकि विष्णु नगर (कुदुदंड ) गैंगस्टर के नाम से जाना जाता है। परंतु बीजेपी के पूर्व पार्षद स्व निधि जैन ने अपने दमखम से इस वार्ड की गुंडागर्दी करीब खत्म कर दी थी। अब उनके निधन के बाद उनकी शिक्षित पुत्री श्रद्धा जैन पर विष्णु नगर की आम जनता ने अपना विश्वास जताया। और कहा कि श्रद्धा की माताजी वार्ड की आम समस्याओं के साथ ही कानून व्यवस्था पर भी बहुत अधिक ध्यान देती थी। जिसके कारण लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग चलती रही। और कुदुदंड के गैंगस्टर बाहर जाकर गुंडागर्दी करते थे। इधर कांग्रेस ने श्रीमती अनीता कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाया। इनका परिवार प्रारंभ से ही कांग्रेसी विचारधारा को मानते आ रहे हैं। इस कारण विष्णु नगर वार्ड में कांग्रेस विचारधारा के वोटर श्रीमती अनीता कश्यप को ही अपना मत देंगे। बीजेपी प्रत्याशी श्रद्धा जैन के चुनावी प्रचार में आज पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, पश्चिम मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता पूरे वार्ड का भ्रमण कर बीजेपी प्रत्याशी श्रद्धा जैन के पक्ष में वोट मांगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *