छीनू गुप्ता कथित अपहरण कांड। सरकंडा पुलिस घटना की वास्तविकता कि कर रही है जांच। कार क्रमांक JH 01/DC/2618 रांची के किसी सीमा जायसवाल के नाम है रजिस्टर्ड : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (24 नवंबर 2022 ) [तपन गोस्वामी एवं शकील खान द्वारा ] सरकंडा थाना क्षेत्र के जबरा पाड़ा में कल घटित छीनू गुप्ता कथित अपहरण के प्रयास की स्टोरी में काफी रहस्य बना हुआ है। टीआई सरकंडा उत्तम साहू ने हमारे न्यूज़ एजेंसी को जानकारी दी है कि घटना के 24 घंटे बाद जबड़ा पारा के राधा कृष्ण गुप्ता के परिवार द्वारा थाने में जानकारी दी गई है। इस दौरान गुप्ता परिवार ने डायल 112 को भी सूचना नहीं दी। क्राइम सीन में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कथित कार सवार अपहरणकर्ताओं द्वारा 4:30 एंट्री करना और शाम 6:00 बजे वहां से निकलना रिकॉर्ड हुआ है। नाबालिग बालिका छिनू गुप्ता के अपहरण के उद्देश्य से लगभग डेढ़ घंटा जबड़ा पारा जैसे सकरी गली में संदेहास्पद स्थिति में कार का खड़ा रहना सरकंडा पुलिस के गले नहीं उतर रही है। इस कारण इस कथित अपहरण कांड की जांच सरकंडा पुलिस पूरी तरह टैक्टिकल इन्वेस्टिगेशन के रेंज में ले ली है। पुलिस ने कथित कार JH 01/DC/2618 का डेटा निकाल चुकी है आरटीओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार रांची के किसी सीमा जायसवाल के नाम से रजिस्टर्ड है। वैसे जबडा पारा के राधा कृष्ण गुप्ता के परिवार में काफी समय से विवाद चल रहा है। मार्कफेड में रहते राधा कृष्ण गुप्ता के ऊपर ठगी और धोखाधड़ी के ऑफिशियल चार्ज भी लगे थे। अब सरकंडा पुलिस गुप्ता परिवार के क्रियाकलापों की जांच करते हुए कथित अपहरण कांड की सच्चाई पता लगाने का प्रयास कर रही है । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )