अपनी किडनैपिंग की स्क्रिप्ट कहीं स्वयं वकील अंसारी ने तो नहीं लिखी? 10 नवंबर 2022 को अंसारी अपनी कार में एक रहस्यमई लड़की को कोनी के पास उतारा। वकील अंसारी पेट्रोल पंप बनाने के नाम से संजय पांडे से की 13 लाख की ठगी : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (1 दिसंबर 2022) [तपन गोस्वामी एवम शकील खान द्वारा ] 26 दिन बाद भी आसमा सिटी निवासी कथित बिल्डर वकील अंसारी का पता नहीं चल पाया है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने कथित बिल्डर वकील अंसारी के रहस्यमय ढंग से लापता होने के संबंध में जो जानकारी जुटाई है वह काफी महत्वपूर्ण है। बिलासपुर से अंबिकापुर जाकर एक होटल में रुकने के दौरान वकील अंसारी से एक लड़की मिलने आई थी। पुलिस इस लड़की के विषय में पता लगाने का प्रयास कर रही है। हमारे पास पुष्ट जानकारी है कि वकील अंसारी खुद कार लेकर बिलासपुर पहुंचे थे उनके साथ वही लड़की कार में सवार थी। यहां एक महत्वपूर्ण सवाल यह है कि वकील अंसारी की कार लावारिस हालत में सेंद्री के पास पड़ी है यह जानकारी पुलिस को दिए बिना वकील अंसारी के कुछ आदमी उठाकर शहर ले आए। पुलिस को यह पता लगाना आवश्यक है कि श्रीमती अंसारी को यह कैसे पता चला कि उनकी कार सेंदरी के पास लावारिस खड़ी है? हमारे पास यह भी पुष्ट जानकारी है कि उसी कार से एक लड़की को कोनी के पास उतारा गया। अंसारी की कार में कुछ खून के लाइनिंग भी मिले परंतु फॉरेंसिक जांच न होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह ब्लड ह्यूमन थे या एनिमल ? हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को एक और महत्वपूर्ण जानकारी मिली है कि वकील अंसारी अपनी किडनैपिंग स्क्रिप्ट लिखने के पहले बिलासपुर रायपुर रोड में नारायणपुर चौक के पास कोरबा निवासी संजय पांडे के पेट्रोल पंप निर्माण के लिए 13 लाख रुपए ले लिए थे। परंतु अभी तक पेट्रोल पंप का भवन नहीं बन पाया। इसी तरह कथित बिल्डर वकील अंसारी के ऊपर शहर का करोड़ों रुपए बकाया है। पुलिस को अब इस बात का इन्वेस्टिगेशन करनी चाहिए कहीं वकील अंसारी अपने किडनैपिंग होने की स्क्रिप्ट खुद ने तो नहीं लिखी।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )