Recent Posts

कांग्रेस शासित राज्यों के विजयश्री प्राप्त बीजेपी उम्मीदवार जो जीता वही सिकंदर की मुद्रा में। वार्ड चुनाव में जीती सुश्री श्रद्धा की चुनावी रणनीति बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को खूब भाए। बड़ी जिम्मेदारी के संकेत : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर (14 जनवरी 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस द्वारा सत्ता संभाले पूरे 4 वर्ष हो चुके हैं। सन 2023 चुनावी वर्ष है। अगले दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच कांग्रेस शासित राज्य में जितने भी उपचुनाव संपन्न हुए हैं चाहे वह विधानसभा का हो, निगम का चुनाव हो या पंचायत चुनाव सभी में बीजेपी के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था। केंद्र में बैठे बीजेपी के दिग्गज नेताओं के पास सभी जानकारियां जाति रही है और हार का मंथन हर स्तर पर करते रहे। परंतु सन 2023 चुनावी वर्ष में यहां संपन्न नगर निगम चुनाव, पंचायत चुनाव मे आए परिणाम बीजेपी के लिए काफी सुखद रहा। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद जितने भी उपचुनाव हुए हैं उसमें सभी परिणाम कांग्रेस के पक्ष में गए । परंतु चुनावी वर्ष में बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ उलटफेर के संकेत है। और इसी बहाने बीजेपी के शीर्ष नेताओं का फोकस उन युवा टीम पर है जो अपनी मेहनत और अपनी रणनीति पर आम जनता से कमल छाप पर मोहर लगवा लिया। ऐसे ही एक कैंडिडेट है बिलासपुर वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर की सुश्री श्रद्धा जैन। जो मात्र 25 वर्ष की है और काफी शिक्षित भी है। श्रद्धा अपनी मां स्व निधि जैन को अपना पॉलीटिकल गुरु मानती है। स्व निधि जैन पूर्व में इसी वार्ड की भाजपा के पार्षद रही। ईमानदारी एवं साफ-सुथरी छवि के कारण पूरे वार्ड में स्व निधि जैन का काफी मान सम्मान रहा। इस वार्ड में चाहे कानून व्यवस्था की बात हो, चाहे राशन कार्ड बनाने की बात हो या प्रधानमंत्री आवास के समस्या हो निधि जैन रात दिन एक कर इनका निराकरण करने का प्रयास करती रही। और यही गुण सुश्री श्रद्धा जैन में भी है। कोविड-19 काल में वार्ड के नागरिकों को शासकीय खाद्यान्न तो बाद में मिले परंतु भाजपा पार्षद निधि जैन एवं उनकी पुत्री श्रद्धा जैन अपने स्तर पर जरूरतमंद वार्ड के नागरिकों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरण करती रही। और यह सिलसिला कभी रुका नहीं। सुश्री श्रद्धा को जब बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया तो वार्ड के नागरिकों का कहना था कि श्रद्धा हर हाल में जीतेगी। खैर चुनाव में हार जीत तो लगा रहता है परंतु भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अपने युवा प्रत्याशी की चुनावी रणनीति काफी अच्छा लगा। अब इस बात की चर्चा है कि शिक्षित युवा पार्षद सुश्री श्रद्धा जैन को बीजेपी संगठन द्वारा कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *