कलेक्टर सौरभ कुमार ने कुदुदंड वार्ड क्रमांक 16 के विकास की कमान नवनिर्वाचित पार्षद श्रद्धा जैन को सौंपी। नगर निगम में कांग्रेस की नंदिनी दर्वे के बाद श्रद्धा सबसे कम उम्र की पार्षद। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (27 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] अब कुदुदंड वार्ड क्रमांक 16 में आम जनता को उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने वाले बीजेपी के सबसे कम उम्र की पार्षद श्रद्धा जैन मिल गई है। आज कलेक्टर सौरभ कुमार ने अपने कक्ष में नवनिर्वाचित पार्षद श्रद्धा जैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला कर उन्हे पुष्पगुच्छ भेंट की। श्रद्धा जैन की मां निधि जैन भी इसी वार्ड की पार्षद थी। परंतु निधि जैन के अचानक हुई मृत्यु के पश्चात काफी समय तक यह वार्ड पार्षद विहीन रहा। परंतु श्रद्धा जैन अपने कुदुदंड वासियों को अपनी मां की कमी खलने नहीं दी। और शायद यही श्रद्धा जैन के लिए परीक्षा की घड़ी थी। कोविड-19 काल में वार्ड वासियों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही राशन वितरण करवाना, वार्ड की साफ-सफाई और उसके पश्चात वैक्सीनेशन का काम इन सब परीक्षाओं में वार्ड वासी श्रद्धा जैन को फुल मार्क्स दिए। और इसी का परिणाम है कि बीजेपी प्रत्याशी बन कर श्रद्धा जैन रिकॉर्ड मतों से जीती। आज कलेक्टर सौरभ कुमार ने अपने कक्ष में श्रद्धा को पद एवं गोपनीयता की शपथ देकर उनकी सफलता की कामना की। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव एवं सभापति शेख नजरुद्दीन ने भी श्रद्धा को आशीर्वाद दी। मोपका नगर निगम से जुड़ने के बाद वहां चुनाव हुआ और वहां से अब तक की सबसे कम उम्र की कांग्रेस के पार्षद नंदिनी दर्बे बनी। इसके पश्चात श्रद्धा भी नगर निगम में सबसे कम उम्र की पार्षद बनी। शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व अजीत सिंह भोगल, बीजेपी के कुशल रणनीतिकार अमरजीत सिंह दुआ के साथ ही पार्षद सुनीता मानिकपुरी, विजय यादव, राकेश चंद्राकर, बबलू कश्यप, जमुना यादव, कमल जैन, राजेंद्र राजपूत, संदीप शुक्ला, वैभव गुप्ता, आशीष आदिले, अमर सिंह ठाकुर, वैभव गुप्ता, विष्णु कौशिक, राम अवतार, सरिता ठाकुर, संजय साहू, भागवत साहू, दुर्गेश गुप्ता, सरिता साहू, संजय ठाकुर, मुस्कान रजक, रागिनी सूर्यवंशी, खुशी सूर्यवंशी, निशा जैन, संध्या ठाकुर के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर नेटवर्क )