बिलासपुर वकील अंसारी अपहरण एवं हत्या की घटना। टीआई केशकाल विनोद साहू वकील अंसारी की लाश की सत्यता के लिए डीएनए सैंपलिंग एवं फॉरेंसिक टीम से करा रहे है जांच : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (15 जनवरी 2023)[तपन गोस्वामी एवं शकील खान द्वारा ] शहर का बहुचर्चित एवं थाना सकरी में दर्ज आसमा सिटी निवासी वकील अंसारी के अपहरण एवं हत्या के मामले में पुलिस द्वारा भिलाई सेक्टर 3 निवासी हेमंत साहू उसकी पत्नी संतोषी वर्मा, गणेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। जल्द ही बिलासपुर पुलिस इन आरोपियों को लेकर सीन ऑफ क्राइम केशकाल की घाटी में जाएगी और वहां पर घटना का रिकंस्ट्रक्शन किया जाएगा। आज बिलासपुर पुलिस की टीम केशकाल में पहुंचकर जनरल इन्वेस्टिगेशन की है। आज हमने इस संबंध में केशकाल के टीआई विनोद साहू से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि केशकाल की घाटी में 11 दिसंबर 2022 को संदिग्ध परिस्थितियों में एक पुरुष की लाश मिली। इस लाश के संबंध में कुछ जानकारी प्राप्त नहीं हो रही थी इस कारण पुलिस ग्रुप के व्हाट्सएप में लाश के फोटोग्राफ्स भेजे गए। कुछ दिन बाद बिलासपुर पुलिस के द्वारा यह जानकारी दी गई कि यह लाश 3 नवंबर 2022 से लापता सकरी थाना के अंतर्गत आसमा सिटी निवासी प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी का है। लाश की पहचान वकील अंसारी की पत्नी श्रीमती अकबरी खातून ने अपने पति के रूप में की। पूरी तरह से डीकंपोज्ड हुए बॉडी के हाथ में पहने रिस्ट वॉच से वकील अंसारी का पहचान का आधार बना। परंतु बिलासपुर पुलिस एवं सीन ऑफ क्राइम केशकाल पुलिस सिर्फ रिस्ट वॉच से पहचान को रिकॉग्नाइज न करते हुए डेड बॉडी का डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लेते हुए डेड बॉडी के दांत, नाखून के अंश एवं बाल के सैंपलिंग कर उसे प्रिजर्ब् कर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया। और रिपोर्ट के पश्चात यह पता चलेगा कि वास्तव में लाश वकील अंसारी की है या नहीं? केशकाल पुलिस गंभीरता से एवं पूरी टेक्निकल तरीके से इस प्रकरण की जांच में लगी हुई है। और संदेह की हर स्थिति में फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन करवा रहे हैं। वकील अंसारी से जुड़े कई ऐसे अनसुलझे सवाल है जिसका जवाब बिलासपुर सेंट्रल जेल में धोखाधड़ी के प्रकरण में बंद आर एस बगड़िया के पास है। अभी तो पुलिस सिर्फ जनरल इन्वेस्टिगेशन कर रही है जब डीएनए टेस्ट में यह प्रूफ हो जाएगा कि लाश वकील अंसारी की है तो पुलिस मल्टी एंगल इन्वेस्टिगेशन करेगी। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि वकील अंसारी की पत्नी लगातार यह कह रही थी कि उनका पति कोरवा में एक महिला के साथ शिफ्ट हो गई पुलिस को इस बात की भी जांच करने की आवश्यकता है की श्री मती अंसारी यह बात किस आधार पर कह रही थी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )