जरहाभाटा इंदु चौक में सनसनीखेज हत्या की वारदात। क्रिश्चन महिला की हत्या उनके ही रिश्तेदारों द्वारा कर दी गई। चार गिरफ्तार कुछ फरार। [तपन गोस्वामी editor-in-chief ]
बिलासपुर (17 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] जरहाभाटा के इंदु चौक से सटी एक क्रिश्चियन परिवार में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात घटित हो चुकी है। जिसमें एक वृद्ध क्रिश्चियन महिला की हत्या उनके ही रिश्तेदारों द्वारा कर दी गई। सिविल लाइन थाने के टीआई परिवेश तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंच चुके हैं। हत्या के वारदात में शामिल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और कुछ फरार है। इंदु चौक में पहले आटा चक्की और उसके बाद दाबेली की दुकान लगाने वाले युवको की भी गिरफ्तारी हुई है। समाचार लिखे जाने तक डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )