481.02 गज की दूरी पर छिपी है स्वाति की मौत की कहानी। कोनी पुलिस पता लगाएं कि 9 से 11 फरवरी स्वाति साहू किसके साथ और कहां थी? तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min read- बिलासपुर (12 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर के बाहरी क्षेत्रों से आकर यहां पढ़ने वाले लड़कियां अब अपने ही बॉयफ्रेंड से सुरक्षित नहीं है। फालतू एवं आवारा किस्म के लड़कों के चक्कर में पड़ कर संभ्रांत घर की लड़कियां जान गवा रही है। इससे पहले भी कोनी के इंजीनियरिंग कॉलेज की एक अध्ययनरत छात्रा अपने बॉयफ्रेंड के चक्कर में फांसी पर लटक गई थी। इसी तरह भिलाई से बिलासपुर आकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक छात्रा की हत्या कर उसके बॉयफ्रेंड ने कार की डिग्गी में डाल दिया था। अब ऐसा लग रहा है कि बाहर से आकर यहां पढ़ने वाली लड़कियां अपने घर से भेजे जाने वाले पैसों से संतुष्ट नहीं है। और अधिक पैसा कमाने के चक्कर में गलत हाथों में पड़ कर जान गवा रही है। ऐसा ही एक मामला दिनांक 11 फरवरी 2023 को कोनी स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के ( जे ईसी ) के माइनिंग इंजीनियरिंग की छात्रा स्वाति साहू के साथ घटित हुई। जो कि कोरबा जिले के ग्राम बलगी निवासी निवासी रामपाल साहू की पुत्री है। वे कोनी में इंजीनियरिंग कॉलेज के सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ रही थी। अचानक वह 9 फरवरी को लापता हो गई। और 11 फरवरी को उसकी लाश उसके हॉस्टल से 418.2 गज की दूरी पर एक खंडहर नुमा टंकी के पास स्थित एक पुरानी बरगद के पेड़ में लटकी पाई गई। सीन ऑफ क्राइम एकदम सुनसान है। स्वाति वहां कैसे पहुंचे एक औसत हाइट की लड़की वहां तक फांसी का फंदा कैसे पहुंचाई यह पुलिस का स्पेशल इन्वेस्टिगेशन है जोकि फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर करीगी। परंतु हमारे न्यूज़ नेटवर्क को यह जानकारी प्राप्त हुई कि स्वाति का किसी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के साथ प्रेम संबंध थे । और उसी के साथ वह कहीं अन्यत्र गई थी। उसके बाद क्या हुआ? और स्वाति अकेले इस सुनसान जगह पर कैसे पहुंची यह कोनी पुलिस का जांच का विषय है। पीएम रिपोर्ट में यह पता चलेगा कि स्वाति की मौत एंटी मार्टम हैंगिंग है या पोस्टमार्टम हैंगिंग। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )