Recent Posts

तेजू यादव उर्फ गोवर्धन के सर के पैराइटल एवं टेंपोरल रीजन में गंभीर चोट। हार्ड एवं शाफ्ट ऑब्जेक्ट की मार। केजू यादव की मौत होमीसाइडल की ओर इंगित कर रहा है : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (7 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर के अमेरी चौक में घटित एक रहस्यमय वारदात में केजू यादव उर्फ गोवर्धन यादव की मृत्यु हो गई है। वारदात 5 फरवरी 2023 रविवार की देर रात की है। अमेरी चौक स्थित गोविंदम पैलेस के पास यह युवक मृत पाया गया। सर में गंभीर चोट के साथ शरीर के अन्य भागों में भी चोट थी शरीर से काफी खून बह गया था। केजू यादव उर्फ गोवर्धन बीजेपी कार्यालय के पास स्थित बरसैया होजरी एवं टेलरिंग शॉप में बतौर ड्राइवर का काम कर रहा था। युवक का स्थाई निवास तखतपुर के पास स्थित ग्राम मोछ में है। बिलासपुर में वह सरकंडा में एक किराए के मकान में रह रहा था। मृतक गोवर्धन संपन्न परिवार का एक विवाहित युवक है। उनका एक पुत्र भी है। घटना के दिन वह एक शादी समारोह में बरसैया परिवार के सदस्यों को लेकर कार में गया था। परंतु वहां क्या घटना घटित हुई ? है यह तो पुलिस के इन्वेस्टिगेशन का विषय है। परंतु आज हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम पहले अमेरी चौक क्षेत्र गोविंदम पैलेस सीन ऑफ क्राइम गई उसके पश्चात मृतक गोवर्धन के परिजन से जानकारी प्राप्त करने के लिए मृतक के गृह ग्राम मोछ गई। और वहां मृतक के परिजनों से जानकारी प्राप्त की। मृतक गोवर्धन के परिजन इस वारदात को हत्या से जोड़ा। और इसमें सीधे तौर पर जहां वह नौकरी करता था अर्थात बरसैया संस्थान के परिजनों को जिम्मेदार ठहराया मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो अभी प्राप्त नहीं हुआ है सिविल लाइन थाने में घटना से संबंधित जानकारी पंजीबद्ध कर लिया गया है। सोमवार को मृतक केजू उर्फ गोवर्धन यादव के परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे परंतु पुलिस अभी तक किसी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज नहीं की। मृतक केजू उर्फ गोवर्धन के पोस्टमार्टम के पूर्व के फोटोग्राफ्स हमारी न्यूज़ नेटवर्क मिले हैं। हाला की फोटो ग्राफ्स पाठकों को विचलित कर सकता है परंतु वास्तविकता पाठकों के सामने लाने के लिए फोटोग्राफ्स का प्रकाशन आवश्यक हो गया है। फोटोग्राफ्स के अवलोकन से यह प्रतीत हो रहा है कि सर के पीछे के हिस्से के पैराइटल एवं टेंपोरल रीजन में गंभीर चोट है। और यह चोट लोहे का रॉड या बेसबॉल से आ सकती है। पूरी घटना काफी संदेहास्पद है पुलिस इन्वेस्टिगेशन में लगी है परंतु चोट की प्रकृति होमीसाइडल (मानव वध ) की ओर इंगित कर रहा है । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *