केजऊ उर्फ गोवर्धन यादव की मर्डर मिस्ट्री की स्टोरी तैयार की स्वप्निल, सौरभ,सुयश एवम शोभा ने। शोभा मधुकर के पास है गोवर्धन के मौत का राज : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (03 मार्च 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] वर सैया ट्रेडर्स परिवार के युवा ड्राइवर गोवर्धन की रहस्यमय मौत के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम रहस्य से पर्दा उठाने में पूरी तरह नाकाम रही। ये स्पेशल टीम सिविल लाइन पुलिस द्वारा बनाई गई रिपोर्ट से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई। सिविल लाइन पुलिस ने 5 फरवरी 2023 को अमेरी चौक स्थित एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोवर्धन यादव की हुई मौत के मामले में सिर्फ रोजनामचा कार्यवाही कर छोड़ दिया था। परंतु बाद में मृतक गोवर्धन की पत्नी मीनाक्षी यादव ने अपने पति की मौत को हत्या करार देते हुए उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत की। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने एक जांच टीम गठित की। परंतु जांच टीम ने बहुत ही जल्द रिपोर्ट दे दी। ऑटोप्सी रिपोर्ट में शरीर के ऊपरी भाग एवं सर के पैराइटल एवं टेंपोरल रीजन में गंभीर चोट बताई गई। परंतु इसके बावजूद भा द बी की धारा 302 नहीं लगाई गई। बल्कि उस दिन घटना के समय सीन ऑफ क्राइम में उपस्थित स्वप्निल गुप्ता, सौरभ शिंदे, सुयश केडिया एवं एक युवती शोभा मधुकर पर 304 (A) एवं 325 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा उस रात सीन ऑफ क्राइम में गोवर्धन यादव के साथ पाए गए युवक एवम युवतियों से प्रॉपर इंटेरोगेशन नहीं किया गया। जबकि सीन ऑफ क्राइम कह रही है कि गोवर्धन पर इन्हीं लोगों ने क्रिमिनल अटैक किया था। और किसी ने पीछे से गोवर्धन के सर के पीछे के हिस्से में बेसबॉल या लोहे की रॉड से अचानक गंभीर वार किया। इतना जरूर है कि इस कांड में युवती शोभा मधुकर का सीधा संबंध नहीं है। परंतु इस कांड का वह बहुत ही बड़ी राजदार है। उससे इंटेरोगेशन करने पर रहस्य पर से पर्दा उठ जाएगा। यह घटना शहर में कुछ साल पहले मैग्नेटो मॉल में घटित गोबरे हत्याकांड की याद दिला रही है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )