साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे बिलासपुर एसी. डिवीजन फाइनेंस मैनेजर अजय पंडा को पहले सीबीआई ने पकड़ा और अब 4 साल की सश्रम कैद : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (15 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे बिलासपुर के सभी विभागों में व्यापक भ्रष्टाचार कायम है। सबसे अधिक रेल्वे के सिग्नलिंग, सिग्नल वायर बिछाने का काम एवं सिविल कंस्ट्रक्शन विभाग में भ्रष्टाचार की मोटी परत जमी हुई है। बिलासपुर निवासी सिविल कांट्रैक्टर आरएम सुब्रमण्यम ने 13 मई 2016 को सीबीआई की छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन यूनिट को यह शिकायत की थी कि उन्हें बिलासपुर के रेल्वे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तार बहार में रेल्वे स्टाफ क्वार्टर निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कुल स्वीकृत टेंडर की कीमत 23 लाख 32 हजार की थी। परंतु बिलासपुर रेल्वे के सिविल कंस्ट्रक्शन विभाग में पदस्थ असिस्टेंट डिवीजन फाइनेंस मैनेजर अजय पंडा उसे काम दिलाने के नाम से घूस की मांग कर रहे हैं। इस काम के लिए कांट्रेक्टर श्री सुब्रमण्यम ने पहले भी अजय पंडा को घुस दे चुके थे। परंतु अभी भी अजय पंडा कांट्रेक्टर से 11 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। और कुल टेंडर से कमीशन के रूप में 0.5 प्रतिशत की राशि भी मांग रहे थे। कांट्रेक्टर श्री सुब्रमण्यम अजय पंडा से परेशान होकर इसकी शिकायत सीबीआई भिलाई कार्यालय में की। भिलाई सीबीआई के अधिकारियों ने प्रार्थी श्री सुब्रमण्यम पुर एक छोटा टेप रिकॉर्डर देकर उसे लेन-देन की बात को रिकॉर्ड करने के लिए कहा। उचित समय पर सारी बातें रिकॉर्ड हो गई। अब सीबीआई ने रिकॉर्ड की हुई बात की ट्रांस स्क्रिप्ट तैयार की। और एक नियत तिथि पर प्रार्थी को 11 हजार रुपए के नोट में एम्पेल पेबल पाउडर लगाकर रेल्वे अधिकारी अजय पंडा को देने के लिए कहा। सीबीआई टीम बिलासपुर के रेल्वे के टेंडर ऑफिस में पहले से ही अपने फील्डिंग लगाई थी। जैसे ही प्रार्थी श्री सुब्रमण्यम रेल्वे अधिकारी अजय पंडा को नोट दिया तुरंत सीबीआई टीम उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के पश्चात मामला विशेष सीबीआई अदालत न्यायाधीश माननीय ममता पटेल के यहां ट्रायल चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय न्यायालय ने बिलासपुर रेल्वे के अधिकारी को 7 पीसी एक्ट 1988 धारा 13_1_डी एक्ट1988 के तहत 4 वर्ष की सश्रम सजा सुनाई। कोर्ट ने जेल वारंट बनाकर रेल्वे अधिकारी अजय पंडा को सेंट्रल जेल रायपुर भेज दिया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )