Recent Posts

कुख्यात संजू त्रिपाठी हत्याकांड का पांच मुख्य फरार शूटरो में से एक पप्पू बाल्मीकि ( दाढ़ी ) यूपी में पकड़ा गया। ट्रांसिट रिमांड पर आज बिलासपुर पहुंची। पुलिस पप्पू ( दाढ़ी ) को लेकर घटनास्थल जाएगी वहां क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन के साथ ही एंट्री प्वाइंट, शूटर प्वाइंट एवं एग्जिट प्वाइंट (फरार ) की दिशा को समझेगी । तपन गोस्वामी [editor in chief ]

1 min read

बिलासपुर (18 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] अब संयोग ही देखिए कि कल कुख्यात संजू त्रिपाठी हत्याकांड के 1500 पन्नो का चालान पेश हुआ। और आज पांच मुख्य शूटरो से एक पप्पू बाल्मीकि ( दाढ़ी ) को बिलासपुर पुलिस यूपी से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई। यूपी पुलिस शूटर को 15 मार्च को गिरफ्तार करके इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस को दी थी। जिसके बाद सकरी थाना टीआई सागर पाठक की टीम उसे लेकर आई। आज दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने इसके पकड़े जाने की अधिकारिक घोषणा की। 24 आरोपी 54 गवाहों से लॉक्ड 1500 पेज का चालान कल ही सिविल लाइन पुलिस अभियोजन अधिकारी के माध्यम से माननीय अदालत प्रथम श्रेणी डॉक्टर सुमित सोनी के यहां पेश किया। जिसमें पांच मुख्य शूटर फरार बताए गए । यदि पुलिस इन्वेस्टिगेशन एवं सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिगेशन से यह सिद्ध होता है कि आज यूपी से लाए गए पप्पू उर्फ बाल्मीकि वही है और संजू त्रिपाठी के हत्या के वारदात के समय वह था तो फरार शूटर 4 रह जाएंगे। अभी फरारी में चालान पेश किया गया है जैसे-जैसे फरार आरोपी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ भी सप्लीमेंट्री चालान भी पेश करना होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यूपी से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए शूटर पप्पू को लेकर पुलिस घटनास्थल जाएगी। जहां पर दिसंबर 2022 को कुख्यात संजू त्रिपाठी की कार को रोककर शूट किया गया था। और घटनास्थल पर ही संजू की मौत हो गई थी। पुलिस की माने तो पप्पू ( दाढ़ी ) उन पांच शूटरों में से एक है जोकि संजू त्रिपाठी की कार को रोककर उसमें फायरिंग की थी। पुलिस को घटनास्थल में पुनः क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन करना होगा। अभी कल्पनिक नहीं बल्कि रियल शूटर पुलिस के पास है। अब वही बताएगा एंट्री प्वाइंट यानी कहां से शूटरों का एंट्री हुआ, कहां पर कार को रोका गया, और किस पॉइंट पर फायरिंग की गई अर्थात शूटर प्वाइंट और किस दिशा से वे फरार हुए। पकड़े गए शूटर पप्पू ( दाढ़ी ) ही अब अपराध की एक्शन प्लान एवं पूर्व का ब्लूप्रिंट बताएगा। अभी जो शूटरो के नाम दानिश अंसारी, एजाज अंसारी, विनय द्विवेदी, बासु सिंह एवं ताबीज अंसारी है इनके विषय में पूरी जानकारी पप्पू ( दाढ़ी) ही बताएगा । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *