पांच लाख रुपए में लिखी गई थाना रतनपुर के दुष्कर्म की घटिया स्क्रिप्ट। दुष्कर्म पीड़िता के घर के किसी पुरुष को फंसाने की चल रही थी साजिश। रॉन्ग फूल इन्वेस्टिगेशन मेडिकल जूरिप्रूडेंस में गलत साबित होगी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (20 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] रतनपुर के एक युवक शेख आफताब वहीं के एक युवती को शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार कर रहा था। शादी की बात पर शेख अफताब अपने ऊंची राजनैतिक पहुंच की बात कहकर युवती को प्रताड़ित कर रहा था। मार्च 2023 को क्राइम पेट्रोल सीरियल की तर्ज पर शेख आफताब युवती के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर रतनपुर रोड में फेंक दिया था। यह तो अच्छा हुआ कि उसी मार्ग पर रतनपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गुजर रही थी। और इस तरह रोड में पड़ी लड़की को देखकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा बयान लिया गया सभी बातें खुलकर सामने आई और इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी शेख अफताब को गिरफ्तार कर ज्यूडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया। यहां तक तो सभी बातें ठीक रही। परंतु जब आरोपी शेख अफताब के परिवार को यह पता चल गया कि मामला काफी दिनों तक चलेगा और उसका बेल होना मुश्किल है तो उन्होंने षड्यंत्र रचना शुरू किया। पहले आफताब के परिवार वाले दुष्कर्म पीड़िता कि घर के किसी पुरुष सदस्य को फंसाने की प्लानिंग बनाएं परंतु उसमें सफलता नहीं मिली। इस बीच आरोपी शेख अफताब की रायपुर में रहने वाली बुआ सकीरून परवीन लेडी विलेन बनकर रतनपुर पहुंची वह अपने साथ 10 साल के बेटे को भी लाई थी। और यहीं से शुरू हुआ घटिया अपराधिक स्क्रिप्ट लिखना। जिसका अप्रूवल थाना प्रभारी रतनपुर कृष्णकांत ने दे दिया था। स्क्रिप्ट के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता की मां को यह बोलकर फसाया गया कि यह उनके 10 वर्षीय पुत्र के प्राइवेट पार्ट्स से छेड़खानी कर रही थी। इस मामले में रतनपुर थाना प्रभारी जेम्स बांड बनकर एक्शन में आ गए और आनन फानन बिना इन्वेस्टिगेशन के दुष्कर्म पीड़िता की मां को जेल पहुंचा दिया। अब रतनपुर की जनता के साथ-साथ बिलासपुर की जनता की भी प्रतिक्रिया थाना प्रभारी के खिलाफ आ रही है। परंतु जहां तक सवाल है इस तरह के क्राइम का वहां इस तरह के केस में स्टैंडर्ड मेडिकल जूरिप्रूडेंस का पालन करना होता है। परंतु इस मामले में ऐसा नहीं किया गया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इस केस की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )