Recent Posts

हिस्ट्रीशीटर मैडी की एक और होगी गिरफ्तारी धारा 354 छेड़छाड । मैडी जैसे खतरनाक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने वाले ए सी सी यू चीफ धर्मेंद्र वैष्णव, स्टाफ बलवीर सिंह एवं सरफराज खान के अरेस्टिंग स्टाइल ने शहर की जनता का दिल जीत लिया : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (12 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] 06 मई 2023 की देर रात थाना तार बहार क्षेत्र के हैवेंस पार्क के सामने घटित गैंगवार की घटना जहां शहर की आम जनता काफी भयभीत थी, वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के गुस्से एवं नाराजगी का सामना पुलिस अधिकारियों को करना पड़ा। घटना के बाद थाना तारबहार ने काव्य गढ़ेवाल, सिद्धार्थ शर्मा, प्रिंस शर्मा, आयुष मराठा, फरीद अहमद, एम एम वरुण की गिरफ्तारी कर ली। परंतु एस पी संतोष कुमार सिंह गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट में खतरनाक गैंगस्टर और इस केस के मास्टरमाइंड मैडी के नाम की तलाश कर रहे थे। और उसका नाम न देख कर एसपी साहब बहुत नाराज हुए। क्योंकि शहर की कानून व्यवस्था का का मुद्दा है। इस पर एसपी संतोष कुमार सिंह ने एक रणनीति बनाई जिसमें फील्ड इन्वेस्टिगेशन एवं अपराधियों के सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी निकालने में महारत हासिल हो। और उसमें तेजतर्रार स्टाफ बलवीर सिंह एवं सरफराज खान का नाम आया। बलवीर सिंह के पास मैडी के नागपुर से यहां आकर बसने एवं अपराधिक गिरोह बनाने की पूरी अंदरूनी जानकारी थी। एसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर बलवीर सिंह एवं सरफराज खान को फरार मैडी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा गया। फील्ड इन्वेस्टिगेशन में माहिर दोनों स्टाफ सबसे पहले जरहाभाटा शैलेंद्र अपार्ट्समेंट्स में रेड मारकर वहां के फ्लैट में छुपे हुए दो युवकों को उठाया। दो फाइबर स्टिक पड़ने के साथ ही वे दोनो मैडी के आदमी तोते की तरह बोलने लगे। और मैडी का पता चल गया। सुबह होने की प्रतीक्षा न कर एसीसीयू की चीफ धर्मेंद्र वैष्णव, बलवीर सिंह, सरफराज खान के साथ अन्य पुलिस स्टाफ को लेकर मुंगेली फार्म हाउस के लिए रवाना हो गए। मैडी के छुपे हुए स्थल का आईडेंटिफाई करने वाले अपराधी युवक गाड़ी में ही बैठा था। फार्म हाउस के एंट्री एवं टोटल एरिया एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस स्टाफ की ड्यूटी लगी थी। मैडी और उसके साथियों को भनक लगने के पहले ही एसीसीयू चीफ धर्मेंद्र वैष्णव, बलवीर सिंह, सरफराज खान एवं अन्य वहां से फरार होने के प्रयास करने वाले मैडी और उसके एक साथी को पकड़ लिया। यदि मैडी उस रात को पकड़ा नहीं जाता तो आगे उसे पकड़ पाना मुश्किल था। शहर की आम जनता ने मैडी के पकड़ने की स्टाइल की बहुत तारीफ की। मैडी की एक और रिपोर्ट थाना सिरगिट्टी में दर्ज है। इस संबंध में आज हमने थाना प्रभारी सिरगिट्टी पौरस कुमार कुर्रे से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि। एक युवती की शिकायत पर मैडी के खिलाफ छेड़ छाड़ की धारा भादवी की 354 दर्ज किया गया है। अभी जांच चल रही है जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। अभी वह ज्यूडिशल कस्टडी में है इस कारण वही उसकी गिरफ्तारी होगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

 

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *