सकरी थाना क्षेत्र के मृतका सती साहू के बॉडी सैंपलिंग की होगी डीएनए टेस्ट। वकील अंसारी के बॉडी सैंपलिंग के डीएनए रिपोर्ट में क्या है? पूर्व टी आई सकरी सागर पाठक के लापरवाही का नतीजा यह स्पष्ट नहीं हो सका की बॉडी वकील अंसारी की ही है ? : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (30 मई 2023) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] सकरी थाना क्षेत्र के गीतांजलि नगर फेस 1 में रहने वाले पवन सिंह के यहां पुलिस रेड मारी थी। क्योंकि गुप्त जानकारी मिली थी की पवन सिंह नकली नोट छापने का काम कर रहे हैं। छापे के दौरान पुलिस टीम पवन सिंह के घर के अंदर गई। तो उन्हें जबरदस्त दुर्गंध महसूस हुआ दुर्गंध एक सिंटेक्स के हजार लीटर के टैंक से आ रही थी। पुलिस टैंक को खुलवाया तो एक ग्राइंडर कट मानव शरीर जो की डी कंपोज्ड की स्थिति में थी पुलिस ने बरामद किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर पवन सिंह लाश को अपनी पत्नी सती साहू का होना बताया। पवन सिंह को गिरफ्तार किया गया। और अब बॉडी का डीएनए सैंपलिंग जो पी एम के समय प्रीजर्ब किया गया था उसे डीएनए टेस्ट के लिए एफएसएल लैब रायपुर भेजा गया। डेड बॉडी आईडेंटिफिकेशन के लिए सकरी थाने की एक और रिपोर्ट काफी समय से पेंडिंग है। जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है 12 जनवरी 2023 को केश काल के घाटी के नीचे पाई गई सड़ी गली लाश सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी में रहने वाले एवं कई अपहरण एवं करोड़ों की ठगी के आरोपी वकील अंसारी की है या नहीं ? वकील अंसारी 4 नवंबर 2022 रहस्यमय ढंग से लापता थे। इस बीच अनेक नाटकीय क्षण आए परंतु सकरी थाना के तत्कालीन टीआई सागर पाठक वकील अंसारी को खोज नही पाए। अचानक 12 जनवरी 2023 को केशकाल की घाटियों में एक सड़ी गली लाश पाई गई हाथ की घड़ी से वकील अंसारी की पत्नी अपने पति की पहचान की। जो अविश्वसनीय है क्योंकि खाई में गिरने के बावजूद अंसारी की घड़ी सुरक्षित था। इस प्रकरण में कुछ गिरफ्तारी हुई। डेड बॉडी का डीएनए सैंपलिंग किया गया और डीएनए टेस्ट हेतु एफ एस एल लैब रायपुर भेजा गया। परंतु आज 6 माह हो गए अभी तक रिपोर्ट नहीं आई। इस संवेदनशील प्रकरण में टी आई सागर पाठक गंभीर नहीं थे। डीएनए रिपोर्ट के पेंडिंग होने से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि केशकाल की घाटी में पाई जाने वाली क्षत-विक्षत लाश वकील अंसारी की है या नही ? (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )