Gfvबिलासपुर (31 मई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सन 2013 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था दृश्यम। यह एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम स्टोरी थी। जिसके स्क्रीन प्ले राइटर थे जीतू जोसेफ। फिल्म का निर्देशन निशीकांत कामथ ने की थी। और फिल्म के अदाकार थे अजय देवगन, तब्बू एवं श्रेया सरन। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट हुई थी। फिल्म में आईपीएस तब्बू का पुत्र किसी हादसे का शिकार हो जाता है। और उसकी बॉडी नहीं मिलती है। आईपीएस तब्बू का शक अजय देवगन पर था। तब्बू अपने पुत्र की तलाश में पूरी पुलिस फोर्स लगा दी थी। जगह जगह खुदवा लिए थे। परंतु उनके पुत्र की डेड बॉडी नहीं मिली। परंतु कोरबा जिले के कुसमुंडा थाने के अंतर्गत न्यूज़ एंकर सलमा सुल्तान के गायब होने की स्टोरी फिल्मी नहीं है। और न ही किरदार फिल्मी। यहां तो आईपीएस भी असली और स्टाफ भी असली। घटना सन 2019 की है। कुसमुंडा थाने के अंतर्गत विकासनगर एसईसीएल कॉलोनी में रहने वाले एसईसीएल कर्मी एम डी सुला की 26 वर्षीया पुत्री सलमा सुल्तान कोरबा के लोकल न्यूज़ चैनल सिटी न्यूज़ में बतौर एंकरिंग का काम करती थी। और साथ ही एक जीम सेंटर में भी काम करती थी। अचानक वह 2019 से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। सलमा की स्कूटी रेलवे स्टेशन में पाई गई। परंतु सलमा का अता पता नहीं चला। इधर कुसमुंडा थाने में आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया ने सीएसपी (ट्रेनिं ) के रूप में ज्वाइन किया । और उनकी नजर लापता सलमा सुल्तान की फाइल पर गई। उन्होंने स्टडी की तो उन्हें पूरी थीम दृश्यम फिल्म की स्टोरी जैसी लगी। उन्होंने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो पता चला की एक संदेही युवक अधूर साहू से लापता सलमा सुल्तान के कनेक्शन थे। संदेही के घर में रेड मारा गया तो वह वहां से फरार हो गया। आईपीएस रॉबिंसन गुड्डी ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि लापता सलमा सुल्तान की लाश कुसमुंडा के बेलेगरी नाला के पास रोड के किनारे गाड़ने की संभावना है। आईपीएससी श्री रॉबिंसन ने पोकलैंड से रोड के किनारे किनारे खुदवाना प्रारंभ कर दिया था। कल संदेही अपनी गाड़ी को पाली थाने में छोड़कर फरार हो गए। कुसमुंडा पुलिस का इन्वेस्टिगेशन बहुत ही सही एंगल पर है। बहुत ही जल्द संदेही को हिरासत में ले लिया जाएगा। उसे सीन ऑफ क्राइम में ले जाया जाएगा और वही बताएगा कि लापता सलमा सुल्तान के साथ क्या हुआ था ? और उसकी लाश कहां गढ़ी है? क्योंकि यहां दृश्यम फिल्म की तरह फिल्मी आईपीएस नहीं है बल्कि यहां तो असली आईपीएस एवं रियल पुलिस स्टाफ है। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन की टीम भी वहां गई। और उनका कहना है कि कुसमुंडा पुलिस के ललाट है बहुत ही जल्द विजय तिलक लगने वाला है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )