*भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू। छ ग विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल बिलासपुर के सभी 6 मंडलों बैठक आहूत की : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]*
बिलासपुर (30 मई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में कमर कस ली है। वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनावी मैनेजमेंट पर गहन चिंतन एवं मनन कर रहे हैं। आज बीजेपी कार्यालय में छ.ग. विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने बिलासपुर के सभी 6 मंडलों की विशेष बैठक आहूत की। उन्होंने कहा कि मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तरीय बैठक निरंतर जारी रहे। श्री चंदेल ने कहा कि जनता के मध्य जाने का सबसे अच्छा माध्यम सोशल मीडिया है । और इसी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज पहुंचा कर कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचार को जनता के मध्य उजागर करते रहे। श्री चंदेल ने कहा कि चुनाव बहुत नजदीक आ गए हैं मंडल के पदाधिकारियों के मध्य कार्यों का विभाजन हुआ है। ताकि हम सब मिलकर एक नेतृत्व में बहुत ही अच्छे ढंग से कार्य करते रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सफलता के 9 वर्ष पूरे कर लिए हैं। श्री मोदी ने समाज के सभी वर्गों के लिए बहुत ही अच्छे कार्य किए। हमें केंद्र सरकार के जन उपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। श्री चंदेल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचे और जनता से सीधे संपर्क कर और संवाद के माध्यम से उनकी राय ले। हमारे और भी संगठन है उन्हें भी दायित्व देकर सभी दायित्वों का निर्वहन अच्छे ढंग से करना चाहिए। सघन जनसंपर्क कर जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए भी कहा गया है। श्री चंदेल ने एक महत्वपूर्ण बात पर आगाह किया कि हमें मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ना है। और इस बात का भी ध्यान देना है की फर्जी रूप से कोई भी दल मतदाता सूची में नाम जोड़ने का प्रयास न करे। श्री चंदेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कि विधानसभा चुनाव के समय काफी ग्रामीण अपने गांव में रहते हैं। क्योंकि तब तक फसल की कटाई नहीं होती है। और लोकसभा चुनाव के दौरान काफी लोग गांव छोड़कर अन्यत्र खाने कमाने चले जाते हैं। तो ऐसी स्थिति में कार्यकर्ता गांव में जाकर उनसे संपर्क करें और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के साथ ही मतदान करने का आग्रह करे। भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने भाजपा के आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमो का विवरण प्रस्तुत किया। श्री कुमावत ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्वों के संबंध में आगाह किया। विधानसभा प्रभारी गिरीश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को उत्प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए एकजुट हो जाए। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हर्ष दिवेदी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। आज के बैठक में विशेष रुप से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूजा विधानी, अमरजीत सिंह दुआ, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, जिला मंत्री सुधा गुप्ता, आर विभा राव, जयश्री चौकसे, सैयद मकबूल अली, पल्लव धर, रमेश लालवानी, राजेश मिश्रा, अजीत सिंह भोगल, जुगल किशोर अग्रवाल, अरविंद बोलर, निर्मल कुमार जिवनानी, चंद्र प्रकाश मिश्रा, संदीप दास, सुनीता मानिकपुरी, राकेश तिवारी, अनुज टंडन, गौरी गुप्ता, नारायण तावरकर, योगेश बोले, डीके साहू, नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, बी बल्लभ राव, लक्ष्मीनारायण कश्यप, कमल कौशिक, श्रीकांत सहारे, प्रकाश यादव, हरि गुरुंग सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )