मोदी सरकार के 9 साल। भाजपा रूबरू होंगे आम जनता से। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग में तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे बिलासपुर आम जनता के साथ। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल एवं पुन्नूलाल मोहले ने संभाला बिलासपुर लोकसभा का जिम्मा : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (06 मई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार अपना 9 साल का कार्यकाल सफलता के साथ पूरा किया। इस अवसर पर भाजपा के नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आम जनता के घर पहुंच कर उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। और साथ ही आम जनता की शिकायतों से भी रूबरू होंगे। इस अवसर पर 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग में एवं 30 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर में आम जनता के साथ होंगे। इस अवसर पर बिलासपुर में विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आम जनता को संबोधित करेंगे। इस जनसंपर्क को भाजपा ने महा जनसंपर्क अभियान का नाम दिया है। और इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई है। इस अवसर पर पूरे देश में 51 रैलियां आयोजित की जाएंगी। इन सभी रैलियों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण भाग लेंगे। जिसके तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक एक जनसभा होगी। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राजस्थान के अजमेर शहर से शुरू करेंगे। इस जनसंपर्क महा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल एवं पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले को बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। और इसी के तहत आज दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के संगठनों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। और कहां की बीजेपी के सभी सात मोर्चे का संयुक्त सम्मेलन बहुत शीघ्र आयोजित की जाएगी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए महंगाई के प्रश्न पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्टैटिसटिकल जानकारी दी कि देश में महंगाई बढ़ी नहीं है बल्कि घटी है। महंगाई का सारा दारोमदार उत्पादन और मांग पर निर्भर होता है। पत्रकारों ने भाजपा के महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला योजना की सफलता पर प्रश्न किए तो उन्होंने बताया कि यह योजना बहुत ही अच्छी है परंतु मुख्य समस्या आम उपभोक्ताओं को आदत बदलने की है। आदत बदलेगी तो खुद ही सिलेंडर में रिफिलिंग।करेंगे। बीजेपी नेताओं ने जानकारी दी कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता 23 जून से 30 जून तक आम जनता के घर घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं राज्य सरकार की 5 साल की नाकामियों को बताएगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )