Recent Posts

कुसमुंडा सलमा सुल्तान मर्डर मिस्ट्री। न्यूज़ एंकर खुद न्यूज़ बन गई। कोरबा_ दर्री मुख्य मार्ग नहर के किनारे मिली नर कंकाल शायद सलमा की ही है। फॉरेंसिक टीम मौजूद। सीएसपी (आईपीएस ) रॉबिंसन गुड़िया एवं स्टाफ की मेहनत रंग लाई : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (01 जून 2023) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] कहावत है कि यदि पुलिस किसी प्रकरण के पीछे पड़ जाए तो उसका खुलासा करके ही दम लेती है। इसी तरह की एक घटना सन 2019 की है। कोरबा के सिटी न्यूज़ में कार्यरत न्यूज़ एंकर सलमा सुल्तान अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। इनके पिता एम डी सुला एसईसीएल कर्मचारी है। और अपने परिवार के साथ विकासनगर कॉलोनी में रहते हैं। इनके पिता अपने पुत्री की लापता होने की शिकायत कुसमुंडा थाने में की। और अपने स्तर पर भी खोजने का प्रयास किया। परंतु वह नहीं मिली। पुलिस को भी लापता सलमा का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि सलमा का अधुर साहू नाम के एक युवक से परिचय था। इस बीच दर्री के नए सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया बनकर आए जो कि आईपीएस भी है। उन्होंने फाइल खोली और संदेही अधूर साहू के विषय में जानकारी प्राप्त की। और 2 दिन पहले जब संदेही अधर साहू पाली थाने में अपनी गाड़ी छोड़कर भाग रहे थे तो उसे हिरासत में लिया गया। और उसकी निशानदेही पर कोरबा दर्री मुख्य मार्ग मे खुदाई हुई पोकलैंड से खुदाई के बाद इसी मार्ग में तालाब के पास एक नर कंकाल मिली। जो कि महिला का होना बताया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस को संदेह है कि यह नर कंकाल सन 2019 से लापता सलमा सुल्तान की की है। घटनास्थल पर सीएसपी दर्री रॉबिंसन गुड़िया, थाना प्रभारी कुसमुंडा केके वर्मा, मानिकपुर चौकी के ए एस आई एसके जयसवाल मौजूद है। आज शाम को पुलिस इस प्रकरण का खुलासा करेगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *